बूंदी :जिले के नैनवा उपखंड इलाके के देई थाना क्षेत्र स्थित तलवास गांव में संचालित श्रीमद गुरु कार्ष्णि गुरुकुल में बुधवार देर रात को आग लगने का मामला सामने आया है. इस घटनाक्रम में तीन नाबालिग लड़के झुलस गए. इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को उपचार के लिए कोटा मेडिकल कॉलेज के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर नैनवा के पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल मीणा भी कोटा पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
दो की हालत गंभीर : डीएसपी शंकर लाल मीणा का कहना है कि 14 लड़के इस गुरुकुल में रहते हैं. रात 12:15 बजे के आसपास एक हॉल में आग लग गई थी, जिसमें यह सभी बच्चे सो रहे थे. इनमें 13 वर्षीय रितेश 90 फीसदी झुलस गया है, जबकि 14 वर्षीय शिव शंकर शर्मा 60 फीसदी झुलसा है. 12 वर्षीय अभिजीत शर्मा 20 फीसदी झुलसा है. तीनों उपचार चल रहा है. घटना के बाद ही प्रबंधन से जुड़े सीताराम पंचोली लड़कों को लेकर पहले नैनवा अस्पताल गए, जहां से उन्हें बूंदी भेज दिया और बाद उन्हें कोटा एमबीएस अस्पताल के बर्न वार्ड में एडमिट करवाया गया है. पुलिस को अस्पताल बच्चों के भर्ती होने के बाद ही सूचना मिली है.