पंचकूला: हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर बीती रात हमला कर उसे चोटिल करने वाले तीन आरोपियों को पंचकूला क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. शुरूआती पड़ताल में यह मामला रोड रेज का बताया गया है. आशुतोष धनखड़ और आरोपी पक्ष के बीच तकरार ड्राइविंग करने के दौरान हुई. लेकिन मामले में पुलिस द्वारा फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है.
कैबिनेट मंत्री विज ने घर जाकर जाना हाल:
वारदात का पता लगने पर परिवहन मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को बीजेपी नेता ओपी धनखड़ से उनके पंचकूला स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की. उन्होंने वारदात के संबंध में पूरी जानकारी ली. ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर बीते बुधवार की रात कुछ कार सवार लोगों ने पंचकूला सेक्टर 14 के समीप हमला कर दिया था. हमलावरों ने आशुतोष धनखड़ के घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर उसकी कार को फिल्मी स्टाइल में आगे-पीछे दो गाड़ियां लगाकर घेर लिया. इसके बाद दोनों गाड़ियों से नीचे उतरे करीब 6 युवकों ने आशुतोष पर हमला कर दिया.
हमलावरों ने आशुतोष के सिर पर बेसबॉल बैट से कई वार किए. उस दौरान बीच सड़क झगड़ा होता देख मौके पर लोग इक्ट्ठा होने लगे, जिन्हें देखकर हमलावर फरार हो गए. गनीमत रही कि हमले में आशुतोष की जान बच गई. घायल हालत में आशुतोष ने अपने परिवार और पुलिस को वारदात की सूचना दी. इसके बाद पिता ओपी धनखड़ और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.
हमले में आशुतोष का सिर फटा:
बेसबॉल का बैट लगने से आशुतोष का सिर फट गया. पिता ओपी धनखड़ पुलिस के साथ बेटे को तुरंत पंचकूला सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल ले गए. ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों आशुतोष का सिटी स्कैन व एक्सरे किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रिंसिपल सचिव साकेत कुमार और अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार भी मौके पर मौजूद रही.
फिल्मी स्टाइल में आगे-पीछे से घेरी कार: