बिलासपुर: बरमाणा थाना के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सिकरोहा के चांदपुर गांव में बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या मामले में तीन आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने पकड़ लिया है. लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के इरादे से घर में घुसे तीन आरोपियों ने चोरी के साथ बुजुर्ग पति-पत्नी की भी हत्या कर दी.
जांच के दौरान बिलासपुर पुलिस की टीम ने पूरी सतर्कता के साथ जांच पड़ताल की और मुख्य आरोपियों तक 24 घंटे के अंदर पहुंच गई. वहीं, हैरान करने की बात यह है कि पकड़े गए आरोपी दो बिलासपुर और एक अर्की उपमंडल का रहने वाला है. वह यहां पर लूटपाट करने की वारदात को अंजाम देने का काफी समय से प्लान तैयार कर रहे थे. इसी के साथ जानकारी यह भी मिली है कि हत्या करने के बाद दो आरोपी चंडीगढ़ फरार हो गए थे और एक बिलासपुर में ही था. ऐसे में पुलिस विभाग की विशेष टीम जांच कर आरोपियों तक पहुंची. पुलिस की एक टीम ने दो आरोपियों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि जिला बिलासपुर के बरमाणा थाना के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सिकरोहा के चांदपुर गांव में बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या का मामला सामने आया था. वहीं, दोनों के शव घर के पास गौशाला में मिले थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक चांदपुर गांव के रूप लाल उम्र करीब 73 साल और उनकी पत्नी कमला देवी उम्र करीब 62 साल अपने घर में रहते थे. दंपति के दोनों बेटे शिमला में नौकरी करते हैं. बीते रविवार की सुबह जब इनको बुलाने एक महिला आई तो इस बात का पता चला. महिला दूध लेने आई थी उसके बुलाने पर घर से कोई भी बाहर नहीं निकला फिर उसने स्थानीय लोगों को सूचित किया तो कुछ लोग उनके घर गए लेकिन वहां ना तो रूपलाल मिले और ना ही उनकी पत्नी कमला देवी दिखाई दी.
ग्रामीणों ने घर के पास ही बनी गौशाला में जाकर देखा तो बुजुर्ग दंपति खून से लथपथ मृत पड़े हुए थे. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस की और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी थी.