झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोल्हान विश्वविद्यालय के खाते से अवैध निकासी का खुलासा, महिला समेत 3 लोग गिरफ्तार - FAKE WITHDRAWAL IN CHAIBASA

कोल्हान विश्वविद्यालय के खाते से फर्जी तरीके से निकासी के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

FAKE WITHDRAWAL IN CHAIBASA
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 24, 2025, 7:37 PM IST

चाईबासाः कोल्हान विश्वविद्यालय के टाटा कॉलेज के बैंक से 1.58 करोड़ राशि फर्जीवाड़ा के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक महिला समेत 3 को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 14 लाख 80 हजार रुपए नगद भी बरामद किया गया है.


बता दें कि कुलसचिव कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के द्वारा मुफस्सिल थाना चाईबासा में 19 फरवती 2025 को एक आवेदन दिया गया था. जिसमें कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के बैंक एकाउंट से अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा 1 करोड़ 58 लाख 96 हजार 800 रुपए की अवैध निकासी करने का उल्लेख किया गया था. घटना को गंभीरता से देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की गई. इस दौरान घटना में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान के लिए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था.

गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते एसपी (ईटीवी भारत)


इस कांड में त्वरित गति से तकनीकी बिंदुओं पर कार्य प्रारंभ किया गया. कांड के उद्भेदन के लिए विशेष छापेमारी दल का गठन कर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, रामगढ़, रांची और बोकारो जिला में भेजा गया. इस दौरान विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में तीन 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए कुल 14 लाख 80 हजार रूपए नगद, 5 मोबाइल फोन, 1 एटीएम और 73 पीस बैंक चेक बरामद किया गया.

चाईबासा पुलिस के द्वारा अनुसंधान करते हुए राज्य और राज्य के बाहर विभिन्न बैक से संपर्क कर इस कांड में अवैध रूप से निकासी किए गए 1 करोड़ 58 लाख 96 हजार 800 रूपए में से लगभग 93 लाख रूपए को डेबिड फ्रीज करवाया गया. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के खाता में Reimbursment की कार्रवाई बैंक के माध्यम से की जा रही है. कांड में शेष संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी और रूपए की बरामदगी के लिए चाइबासा पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी जारी है. पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार किया है, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-कोल्हान विश्वविद्यालय में बड़ा फर्जीवाड़ा, फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक खाते से निकाले गए करीब 1.5 करोड़ रुपये, एफआईआर दर्ज

गिरिडीह में फर्जीवाड़ा, महिला के पति का फोटो बदलकर तो किसी कुंवारी लड़की के नाम पर ले लिया गया लोन

नवोदय विद्यालय के एडमिशन में फर्जीवाड़ा, फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर कई छात्रों ने ले लिया दाखिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details