चंडीगढ़: हरियाणा में 1 अक्टूबर 2024 को विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक दल अपने गढ़ बचाने के अलावा उन विधानसभा क्षेत्रों में मजबूती पाने की पुरजोर कोशिश में हैं, जहां बीते चुनावों में पार्टी कमजोर रही. वहीं इस बार हरियाणा की राजनीति में भाजपा और कांग्रेस की रस्साकसी के अलावा आम आदमी पार्टी (आप) भी चुनावी मैदान में हैं. इसका सीधा असर जीत हासिल करने वाले राजनीतिक दल के वोट प्रतिशत पर तो पड़ेगा ही, साथ ही कई विधानसभा क्षेत्रों में मुकाबले दिलचस्प रह सकते हैं. इनमें से पंचकूला और कालका विधानसभा सीट पर भी चौंकाने वाले नतीजे सामने आ सकते हैं.
भाजपा की पसंदीदा सीट है पंचकूला
पंचकूला विधानसभा क्षेत्र को भाजपा अपना गढ़ मानती है. बीते 10 वर्षों से पंचकूला से भाजपा नेता एवं हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ही विधायक हैं, जो लगातार तीसरी बार भी टिकट के प्रबल दावेदार हैं. माना जाता है कि पंचकूला से स्थानीय नेता को ही समर्थन मिलता है और मौजूदा विधायक ज्ञानचंद गुप्ता पंचकूला से ही हैं. इनके अलावा भाजपा नेता एवं पंचकूला के मौजूदा मेयर कुलभूषण गोयल भी पंचकूला के बाशिंदे हैं, जिन्हें टिकट का दावेदार माना जा सकता है.
पंचकूला से पूर्व उप-मुख्यमंत्री समेत 29 नेता दावेदार
पंचकूला विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व उप-मुख्यमंत्री चंद्रमोहन समेत 29 कांग्रेसी नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन किए हैं. इन नेताओं में हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री चंद्रमोहन के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल के बेटे मनीष बंसल, एचपीएमसी की अध्यक्ष सुधा भारद्वाज, पंचकूला की पूर्व मेयर उपेंद्र कौर आहलूवालिया, पूर्व मेयर रविंद्र कुमार रावल, महिला कांग्रेस सेवा दल से सुनीता शर्मा समेत कुल 29 दावेदार शामिल हैं. हालांकि टिकट के सबसे प्रमुख दावेदार प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल के बेटे मनीष बंसल ही माना जा रहा है. अगर पंचकूला के स्थानीय नेता के फायदे के मद्देनजर टिकट दी जाती है तो ऐसे में चंद्रमोहन के अलावा उक्त दोनों पूर्व मेयर मजबूत उम्मीदवारी की दीर्घा में हैं.
कालका से लतिका शर्मा और प्रदीप चौधरी मुख्य चेहरा
विधानसभा चुनाव 2019 में कालका विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायिका भाजपा प्रत्याशी लतिका शर्मा को हार का सामना करना पड़ा था. यहां से मौजूदा विधायक कांग्रेस के नेता प्रदीप चौधरी को जीत मिली थी. इस बार भी कालका सीट से इन दोनों के बीच ही मुकाबला तय माना जा रहा है. हालांकि कांग्रेस से टिकट के चाहवान दावेदारों पर गौर करें तो विधायक प्रदीप चौधरी के अलावा कुल 17 कांग्रेसी नेता/कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए आवेदन किए हैं.
लोकसभा चुनाव में पंचकूला-कालका से भाजपा विजयी