राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रक में भर कर ले जा रहे थे 29 पशु, पुलिस ने तीन तस्कर किए गिरफ्तार - 3 CATTLE SMUGGLERS ARRESTED

धौलपुर पुलिस ने तस्करी कर ले जाए जा रहे 29 पशुओं को बचाया है. पुलिस ने मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

3 cattle smugglers arrested
पुलिस ने तीन तस्कर किए गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2024, 8:57 PM IST

धौलपुर: शनिवार शाम को सदर थाना पुलिस की सजगता से 29 जिंदा पशुओं की कुर्बानी बच गई. नाकाबंदी के दौरान महाराजपुरा चौराहे पर एक ट्रक को पड़कर 29 जिंदा पशुओं को बरामद किया है. तीन आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं. उत्तर प्रदेश बूचड़खाने इन पशुओं को ले जा रहे थे.

सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि अवैध गतिविधि एवं तस्करों की धरपकड़ के लिए आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को स्थानीय सदर थाना पुलिस को इनपुट मिला कि मध्य प्रदेश, मुरैना की तरफ से तस्कर ट्रक में पशुओं को भरकर धौलपुर जिले की सीमा में होकर उत्तर प्रदेश बूचड़खाने जा रहे हैं. इनपुट के आधार पर स्थानीय पुलिस थाने से स्पेशल टीम का गठन कर एनएच 44 के महाराजपुरा चौराहे पर सघन नाकाबंदी लगाई गई.

पढ़ें:पशुओं से भरे दो ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, 106 जिंदा पशु कराए मुक्त.. चार पशु तस्कर गिरफ्तार

नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने अवरोधक लगाकर मुरैना की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रुकवा लिया. ट्रक में 29 जिंदा पशु ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे. जिन्हें मौके से बरामद कर लिया गया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मुरैना के पशु तस्कर धर्मवीर पुत्र पातीराम और आगरा के सोहेल कुरैशी पुत्र बासिफ कुरैशी, मुन्ना पुत्र अफजल को गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक को जब्त कर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है. आरोपी पशुओं को बूचड़खाने उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे. लेकिन पुलिस की सजगता से 29 जिंदा पशुओं की जान बच गई है. आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details