हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में ग्राम पंचायत वेटरिनरी असिस्टेंट के इतने पद खाली, सरकार ने दी जानकारी - GPVA vacant posts in Himachal

GPVA vacant posts: हिमाचल में ग्राम पंचायत वेटरिनरी असिस्टेंट के खाली पदों को लेकर विधानसभा सेशन के दौरान सवाल किया गया गया था जिसका जवाब सरकार ने दिया था. डिटेल में पढ़ें खबर...

ग्राम पंचायत वेटरनरी असिस्टेंट
ग्राम पंचायत वेटरनरी असिस्टेंट (हिमाचल पशुपालन विभाग)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 4:48 PM IST

Updated : Sep 21, 2024, 5:01 PM IST

शिमला: हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा के मानसून सेशन में बीजेपी विधायक विपिन सिंह परमार ने पशुपालन विभाग में जीपीवीए (ग्राम पंचायत वेटरिनरी असिस्टेंट) के खाली पदों को लेकर सवाल पूछा था जिसका जवाब सरकार ने दिया था.

बीजेपी विधायक विपिन सिंह परमार ने सवाल किया था कि प्रदेश में जीपीवीए के कितने पद खाली हैं और ये पोस्ट कब भरी जाएंगी. कृपया इसका जिलावर विवरण दिया जाए.

इस प्रश्न का जवाब देते हुए सरकार ने कहा कि राज्य में जीपीवीए (ग्राम पंचायत वेटरिनरी असिस्टेंट) के कुल 947 स्वीकृत पद हैं. इनमें से 662 पदों को भरा गया है और 285 पद अभी खाली पड़े हैं.

ये है जिला वार ब्यौरा:

जिला

Total No. of

PVDs

भरी हुई पोस्ट खाली पोस्ट बिलासपुर 22 20 2 चंबा 81 50 31 हमीरपुर 76 63 13 कांगड़ा 313 154 159 किन्नौर 5 3 2 कुल्लू 84 70 14 लाहौल-स्पीति 3 2 1 मंडी 100 98 2 शिमला 68 54 14 सिरमौर 62 51 11 सोलन 45 39 6 ऊना 88 58 30 कुल जोड़ 947 662 285

वहीं, सरकार ने जवाब दिया कि खाली पदों को भरना है एक नियमित प्रोसेस है जो बजट और अप्रूवल पर निर्भर करता है. बता दें कि ग्राम पंचायत वेटरिनरी असिस्टेंट पशुओं की आवश्यक देखभाल करने के लिए पशु चिकित्सकों और पशु चिकित्सा टैक्नीशन के साथ मिलकर काम करता है. पशु चिकित्सा सहायक शल्य चिकित्सा उपकरण तैयार करने, उपकरणों को कीटाणु रहित करने और सर्जरी के दौरान एनेस्थीसिया की निगरानी करने में मदद करते हैं. इसके अलावा अस्पताल में इलाज के लिए आए पशुओं की देखभाल करने का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के कितने गांव में नहीं है मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी ? आखिर क्या कर रही है सरकार

ये भी पढ़ें:डेढ़ साल में हिमाचल से कितने उद्योगों ने किया पलायन और कितने नए उद्योग हुए शुरू ?

ये भी पढ़ें:हिमाचल में सुक्खू सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, वन विभाग सहित विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे 180 पद

Last Updated : Sep 21, 2024, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details