अमेठी:जिले में फाइलेरिया की दवा खाने से 28 बच्चे बीमार हो गए. बच्चों के बीमार होने की खबर फैलते ही परिजनों और प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया. तुरंत सभी बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है.
स्कूल में खिलाई गई दवा:जानकारी के अनुसार, जायस थाना क्षेत्र के उरवा जूनियर हाई स्कूल में मंगलवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत स्कूल में बच्चों को दवा खिलाई गई . दवा खाने के अगले दिन बुधवार को 28 बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद शिक्षकों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी बच्चो को इलाज के लिए फुरसतगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की निगरानी में सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. छात्रों के बीमार होने की खबर से जहां उनके घर वाले हैरान परेशान है. वहीं, प्रशासनिक अमले भी एक्टिव नजर आ रहा है. आनन-फानन में सीएमओ भी हॉस्पिटल पहुंच गए और बीमार बच्चों का हालचल जाना. फिलहाल बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.