मुरादाबाद:उत्तर प्रदेश पुलिस को आज 2764 दरोगा मिल गए हैं. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद के डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में ट्रेनी दरोगाओं की पासिंग आउट परेड की सलामी ली. पासिंग आउट परेड में 2764 दरोगा शामिल हुए. पासिंग आउट परेड की सलामी लेने के बाद सीएम ने कहा कि, आज यूपी की कानून व्यवस्था की पूरे देश में नजीर पेश की जाती है. सभी छोटे बड़े त्यौहार आयोजन के साथ ही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन भी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ. इसमें सबसे बड़ी भूमिका पुलिस की रही है.
हाईटेक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार:मुख्यमंत्री योगी ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि, आप सब प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्माण करने वाले हैं. इन सब के लिए जिन्होंने सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण प्राप्त किया है. पिछले सात सालों के दौरान पुलिस की क्षमता में तीन गुणा बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रशिक्षण के दौरान यहां पर न केवल कानून व्यवस्था अधिकारों के बारे में बल्कि साइबर क्राइम, फोरेंसिक साइंस जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी शिक्षकों की ओर से अवगत कराया गया है, ताकि पुलिस वालों की कार्य प्रणाली वर्तमान की चुनौतियों का सामना करने और समस्या का समाधान करने के लिए पुलिस को योग्य सब इंस्पेक्टर मिले.
नजीर बनी यूपी की कानून व्यवस्था:पिछले 7 साल में सभी छोटे बड़े आयोजन और पर्व बड़े ही शांति पूर्ण रूप से संपन्न होते हैं. साथ ही यात्राएं, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के आयोजन यूपी में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होते है. अयोध्या में भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों की धारणा बदली है. इन सभी के लिए यूपी पुलिस की भूमिका रही है. इसीलिए यूपी की कानून व्यवस्था नजीर बनी है.