उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP POLICE: यूपी को मिले 2764 दरोगा, सीएम योगी बोले सात सालों में पुलिस की क्षमता तीन गुना बढ़ी, कानून व्यवस्था बनी नजीर - CM Yogi in passing out parade

मुरादाबाद के पुलिस अकादमी मैदान में 2764 प्रशिक्षु दरोगा ने मुख्यमंत्री को सलामी दी. इस मौके पर सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था देश और दुनिया के लिए नजीर बनी है.

UP got 2764 inspectors
यूपी को मिले 2764 दरोगा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 4:12 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 6:50 PM IST

सीएम योगी ने ली पासिंग परेड की सलामी

मुरादाबाद:उत्तर प्रदेश पुलिस को आज 2764 दरोगा मिल गए हैं. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद के डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में ट्रेनी दरोगाओं की पासिंग आउट परेड की सलामी ली. पासिंग आउट परेड में 2764 दरोगा शामिल हुए. पासिंग आउट परेड की सलामी लेने के बाद सीएम ने कहा कि, आज यूपी की कानून व्यवस्था की पूरे देश में नजीर पेश की जाती है. सभी छोटे बड़े त्यौहार आयोजन के साथ ही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन भी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ. इसमें सबसे बड़ी भूमिका पुलिस की रही है.

हाईटेक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार:मुख्यमंत्री योगी ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि, आप सब प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्माण करने वाले हैं. इन सब के लिए जिन्होंने सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण प्राप्त किया है. पिछले सात सालों के दौरान पुलिस की क्षमता में तीन गुणा बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रशिक्षण के दौरान यहां पर न केवल कानून व्यवस्था अधिकारों के बारे में बल्कि साइबर क्राइम, फोरेंसिक साइंस जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी शिक्षकों की ओर से अवगत कराया गया है, ताकि पुलिस वालों की कार्य प्रणाली वर्तमान की चुनौतियों का सामना करने और समस्या का समाधान करने के लिए पुलिस को योग्य सब इंस्पेक्टर मिले.

नजीर बनी यूपी की कानून व्यवस्था:पिछले 7 साल में सभी छोटे बड़े आयोजन और पर्व बड़े ही शांति पूर्ण रूप से संपन्न होते हैं. साथ ही यात्राएं, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के आयोजन यूपी में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होते है. अयोध्या में भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों की धारणा बदली है. इन सभी के लिए यूपी पुलिस की भूमिका रही है. इसीलिए यूपी की कानून व्यवस्था नजीर बनी है.

सीएम ने मां विन्ध्वासिनी राज्य विश्वविद्यालय का किया वर्चुअली शिलान्यास

मिर्जापुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर को मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज के बाद अब राज्य विश्वविद्यालय की बड़ी सौगात दी है. सीएम ने मुरादाबाद से मां विन्ध्वासिनी राज्य विश्वविद्यालय का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया है. ये राज्य विश्वविद्यलय 25.500 हेक्टेयर में बनेगा. 15415.24 लाख रुपये की लागत से राज्य विश्व विद्यालय का निर्माण होगा. मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही के एक लाख 17 हजार 158 छात्रों को यूनिर्सिटी बनने का लाभ मिलेगा. इस राज्य विश्वविद्यालय से 161 महाविद्यालय सम्बद्ध होंगे. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी भी शामिल हुई.

रामपुर को सीएम ने दी 610 करोड़ की सौगात

रामपुर:उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को रामपुर पहुंचे. जहां उन्होंने 610 करोड़ की 84 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इनमें 34 योजनाओं का शिलान्यास किया और 50 योजनाओं का लोकार्पण किया. वहीं योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान का नाम लिए बगैर उनपर कटाक्ष करते हुए कहा कि रामपुरी चाकू रामपुर की पहचान है. पहले लोग इस चाकू से लोगों की जेब कतरने का काम करते थे. आज यही चाकू हमने लोगों की सुरक्षा के लिए प्रदान किया है.

यह भी पढ़ें :गजब दिमाग: ये हैं सात साल के गूगल गुरु, इंजीनियरिंग और यूपीएससी की तैयारी कराते, 14 विषय मुंहजुबानी रटे

Last Updated : Mar 16, 2024, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details