शिमला: प्रदेश में हर साल 5 सितंबर को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले टीचर्स को सम्मानित किया जाता है. हिमाचल प्रदेश में 5 सितंबर को सम्मानित होने वाले टीचर्स के नाम फाइनल कर दिए गए हैं.
इस बार 27 शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. शिक्षा विभाग ने मंगलवार देर शाम सम्मानित होने वाले टीचर्स की सूची को जारी कर दिया है. राज्य सरकार ने स्टेट टीचर्स अवॉर्ड के लिए पहली बार अध्यापकों के इंटरव्यू लिए हैं.
इसके अलावा सम्मानित होने वाले शिक्षकों ने 5 मिनट की प्रेजेंटेशन भी दी जिसमें बताया कि वह शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए क्या करना चाहते हैं. इसके आधार पर राज्य स्तरीय चयन कमेटी ने पुरस्कार के लिए शिक्षकों का चयन किया.
टीचर्स के सम्मान में शिमला के राजभवन में 5 सितंबर को सुबह 11 बजे कार्यक्रम होगा जिसमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सभी शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. यह अवॉर्ड तीन कैटेगरी में दिए जाएंगे. पहली जनरल एरिया कैटेगरी में 13 टीचर्स का चयन किया गया है. हार्ड व ट्राइबल एरिया कैटेगरी में 5 और स्पेशल अवॉर्ड में 9 टीचर्स को स्टेट अवॉर्ड मिलेगा.
इन शिक्षकों को मिलेगा पुरस्कार
जनरल कैटेगरी में स्टेट टीचर अवॉर्ड गवर्नमेंट मिडिल स्कूल जोगिंदरनगर के प्रिंसिपल डॉ. सुनील दत्त, सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराहन के लेक्चरर कॉमर्स संजय कुमार, सुंदरनगर स्कूल के DPE संजय कुमार, ऊना के तयूरी स्कूल के टीजीटी (मेडिकल) हरदीप सिंह, सुबाथू स्कूल के भाषा अध्यापक नरेश कुमार, सुलतानपुर स्कूल के भाषा अध्यापक प्रेम सिंह ठाकुर, मंडी धनिगायरा स्कूल के भाषा अध्यापक हेमराज, चकमोह स्कूल के पीईटी सुनील कुमार, भरंगी स्कूल की पीईटी मधुबाला, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल निहारी के पीईटी उपेंद्र ठाकुर, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल करसोग-1 के पीईटी सुरेंद्र कुमार और सोलन के पुंज विला स्कूल के पीईटी भागीरथी शर्मा को यह शिक्षक अवॉर्ड दिया जाना है.
हार्ड एंड ट्राइबल एरिया कैटेगरी में यह अवॉर्ड चंबा के रेई स्कूल के हिंदी लेक्चरर केदारनाथ शर्मा, लाडा स्कूल के भाषा अध्यापक सुभाष चंद, जिसकून स्कूल की भाषा अध्यापिका चंदन देवी, पांगी स्कूल के जेबीटी टीचर संत कुमार नेगी और किन्नौर के ब्रीलांगी स्कूल की रीता बाला को मिलेगा.
स्पेशल कैटेगरी श्रेणी में अवॉर्ड
सोलन जिला के नारग स्कूल के प्रिंसिपल रोहित वर्मा, मशोबरा स्कूल के बायोलॉजी लेक्चरर दीपक शर्मा, चौपाल स्कूल की जेबीटी टीचर कांता शर्मा, सोलन के गनागूघाट स्कूल के इंग्लिश लेक्चरर पुष्पेंद्र कौशिक, सिरमौर के चोगतली स्कूल के लेक्चरर इंग्लिश सुरेंद्र पुंडीर, डाइट शिमला के लेक्चर इंग्लिश संजीव कुमार, किन्नौर के चौरा स्कूल के हेडमास्टर उपेंद्र सिंह नेगी, कांगड़ा के इंदौर स्कूल के प्रिंसिपल मोहन शर्मा और शिमला जिला के थरोच स्कूल के प्रिंसिपल भूपेंद्र सिसोदिया को यह पुरस्कार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में 5 सितंबर को सैलरी और 10 सितंबर को आएगी पेंशन, विधानसभा में सीएम सुक्खू का ऐलान