हरिद्वार: हर की पैड़ी कॉरिडोर का काम जल्द रफ्तार पकड़ सकता है. सरकार की ओर से कंसल्टेंसी फर्म की नियुक्ति कर दी गई है. हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग के बाद प्राधिकरण के अध्यक्ष और कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा फर्म प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करने और स्टेक होल्डर के साथ समन्वय स्थापित करने का काम शुरू करेगी. प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग में 26 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. इनमें कई नए प्रोजेक्ट शुरू करने, शहरी क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करने और प्राधिकरण का वार्षिक बजट पास करना भी शामिल हैं.
आज हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की 81 वीं बोर्ड बैठक आयुक्त गढ़वाल मंडल /अध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें 26 प्रस्ताव प्रस्तुत किये गए. बोर्ड बैठक में लैंड बैंक के लिए समिति गठन ,प्राधिकरण के वितीय वर्ष 2024-25 बजट का प्रस्ताव, प्राधिकरण को मानचित्र स्वीकृति से प्राप्त होने वाले विकास शुल्क की धनराशि के वितरण को शासनादेश के अंतर्गत लागू किये जाने के संबंध में प्रस्ताव व अन्य प्रस्ताव पर चर्चा की गई. चर्चा के बाद कई प्रस्तावों पर निर्णय लिए गए. वहीं, स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए अवस्थापना प्रस्तावों पर भी निर्णय लिया गया.