नई दिल्ली : दीपावली और छठ महापर्व पर घर जाने वालों की ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है. लोगों को राहत देने के लिए रेलवे की तरफ से रोजाना सैकड़ो त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवे ने एक्स पर पोस्ट डालकर जानकारी दी है कि आज यानी 29 अक्टूबर को देशभर में कुल 254 त्यौहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी. ये ट्रेनें देशभर के विभिन्न प्रमुख स्टेशन से चलाई जाएंगी.
दीपावली और छठ महापर्व पर 254 त्यौहार स्पेशल ट्रेनें :देश में लोग एक से दूसरी जगह जाने के लिए सबसे अधिक ट्रेन में सफर करते हैं. दीपावली और छठ महापर्व पर ट्रेनों में भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. रोजाना लाखों यात्री ट्रेन से सफर कर अपने घर पहुंच रहे हैं. यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे की तरफ से सैकड़ो त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई गई है. जिससे लोगों को ट्रेनों में आरक्षित सीट मिल सके. क्योंकि नियमित चलने वाली ट्रेनों में 4 महीने पहले ही टिकट की बुकिंग हो जाने से उनमें लोगों को आरक्षित सीट नहीं मिल पा रही है. ऐसे में रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाने से यात्रियों को काफी राहत मिल रही है.
मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवे की तरफ से एक्स पर पोस्ट डालकर दी गई जानकारी :मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवे की तरफ से एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा है कि सभी यात्रीगण ध्यान दें आज 29 अक्टूबर 2024 को देशभर में 254 त्यौहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. इसके साथ ही ट्रेनों की सूची भी साझा की गई है .जिसमें ट्रेन का नंबर ट्रेन कहां से कहां तक जाएगी इसका विवरण दिया गया है. जिससे यात्री अपना सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन के आधार पर ट्रेन का चुनाव पर कर सकें.