लखनऊ : प्राविधिक शिक्षा परिषद (प्राशिप) ने सत्र 2024-25 में शामिल होने वाले संस्थानों को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने के लिए यूराइज पोर्टल (URISE) पर आवेदन मांगे थे. इसमें संस्थानों ने त्रुटिपूर्ण दस्तावेज व गलत मानचित्र अपलोड कर दिए. यूराइज पोर्टल पर कुल 301 आवेदन ऑनलाइन आए. इसमें 253 संस्थानों द्वारा गलत दस्तावेज व मानचित्र दिए गए हैं. इसे लेकर संस्थानों को अब शनिवार तक का समय दिया गया है. शनिवार तक सही डाटा अपलोड नहीं करने वाले संस्थानों के आवेदन निरस्त हो जाएंगे. वहीं, चार आवेदन ऐसे हैं जिन्हें पूर्णतया गलत मानकर निरस्त किया जा चुका है.
प्राविधिक शिक्षा परिषद अधिकारियों ने बताया कि पोर्टल पर एनओसी के लिए आवेदन करने वाले संस्थानों के आवेदन पत्रों की जांच में अपठनीय अभिलेख मिले हैं. जिन दस्तावेजों को मांगा गया वह अपलोड नहीं किए गए, साथ ही स्वीकृत मानचित्र नहीं हैं. इंस्टीट्यूट की जीपीएस लोकेशन शो नहीं हो रही है. ऐसे करीब 253 आवेदनपत्रों को रोक लिया गया है. कुल 11 आवेदन ही सही पाए गए हैं और इन्हें संबंधित जिले के डीएम को स्थलीय निरीक्षण के लिए भेज दिया गया है. 33 अन्य आवेदन पत्र सही हैं, लेकिन उनके भुगतान की सही जानकारी नहीं मिल रही है. ऐसे सभी संस्थानों को 3 फरवरी तक का समय दिया गया है.