वाराणसीः वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल में डॉक्टरों को एक बड़ी सफलता मिली है. यह बड़ी सफलता एक रेयर सर्जरी की वजह से मिली है. बता दे कि, बीएचयू अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने श्वास नली में पिछले 8 साल से पड़े हुए 25 पैसे के सिक्के को ऑपरेशन के जरिए निकाला है. सफलतापूर्वक ऑपरेशन संपन्न हुआ है और अभी मरीज स्वस्थ है. सबसे बड़ी बात यह ऑपरेशन महज 20 मिनट में अंजाम दिया गया. बताया गया कि जिस शख्स का ऑपरेशन हुआ है उसकी आयु 40 साल की है. जब वह 32 साल का था तब वह चवन्नी मुंह में रखकर सोया था और वह सिक्का सरक कर श्वांस नली में अटक गया था. अब उसे इस सिक्के से निजात मिली है.
चमत्कार को नमस्कार; 32 साल का युवक चवन्नी मुंह में रख सोया, सांस नली में 8 साल फंसा रहा सिक्का, 20 मिनट में ऐसे निकला - 25 paise coin swallowed patient - 25 PAISE COIN SWALLOWED PATIENT
एक शख्स को आठ साल से श्वांस नली में फंसी चवन्नी से आखिर छुटकारा मिल ही गया. चलिए जानते हैं कि आखिर यह कैसे हुआ?
बीएचूय में ऑपरेशन से निकाली चवन्नी. (photo credit: bhu)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 3, 2024, 12:47 PM IST
|Updated : Jul 3, 2024, 1:27 PM IST
Last Updated : Jul 3, 2024, 1:27 PM IST