बरेली: रजिस्ट्री दफ्तर के बाहर कार से 25 लाख की चोरी का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. वारदात को अंजाम देने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसमें एक महिला भी है. चोरी के मास्टरमाइंड फहीम ने अपनी पत्नी और दामाद के साथ मिलकर कार से 25 लाख रुपये चोरी किए थे.
बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रापर्टी डीलर राहुल भटनागर 27 नवंबर को कोतवाली क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस में एक जमीन की रजिस्ट्री करने पहुंचे थे. जहां रजिस्ट्री ऑफिस से कुछ दूरी पर रोड किनारे अपनी कार लगाकर वह अपने साथियों के साथ बैठ गए. इसके बाद उन्होंने कार में ही बैठकर 25 लाख का लेनदेन किया.
लेनदेन के दौरान राहुल भटनागर ने गाड़ी में ही 25 लाख रुपये गिनकर एक बैग में गाड़ी के सीट के नीचे डाल दिए. इसके बाद वह गाड़ी से उतरकर रजिस्ट्री ऑफिस चले गए. जब वह वापस लौटे तो देखा कि गाड़ी से 25 लाख गायब थे. इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी.
इसे भी पढ़ें-चोरों ने पहले खाया खाना... फिर मिठाई का उठाया लुत्फ...खाने पीने के बाद की लाखों की चोरी
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे के आधार पर फहीम खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की. तब पता चला कि फहीम खान अपनी पत्नी नसीम फातिमा और दामाद शाह नूर के साथ मिलकर रजिस्ट्री ऑफिस और पैसों का लेनदेन करता है. यह लोग अपनी कीमती सामानों को गाड़ी में रखकर चले जाते हैं. उन जगहों पर जाकर वह रेकी की घटना को अंजाम देते थे. घटना वाले दिन आरोपी फहीम खान अपने गैंग के साथ रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचा. जब वह आसपास रेकी कर रहे थे, तब देखा कि एक कार के अंदर कुछ लोग बैठकर लाखों रुपयों की गिनती कर रहे है.
पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने कहा कि चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए फहीम खान ने बताया कि कार में प्रापर्टी डीलर राहुल भटनागर उसके साथियों के पैसे गिनते हुए दूर खड़ा देखता रहा. जैसे ही वह कार से उतरकर गए, तभी उसने कार का गेट खोलकर सीट के नीचे रखे 25 लाख से भरा बैग चोरी कर फरार हो गया.
पूछताछ में पता चला कि फहीम खान अपनी पत्नी नसीम फातिमा और अपने दामाद शाह नूर के साथ मिलकर ऐसी जगह पर घूमता कर रेकी करता था. फिलहाल पुलिस ने फहीम खान उसकी पत्नी नसीम फातिमा और उसके दामाद नूर साहब को गिरफ्तार करते हुए चोरी के 19 लाख 82 हजार रुपये एक तमंचा और घटना में प्रयोग की गई स्कूटी को बरामद कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें-लग्जरी कारों का सॉफ्टवेयर से लॉक खोलकर करते थे चोरी, आईटी इंजीनियर समेत पांच गिरफ्तार, दुबई से मंगाई थी टूल किट