दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केशवपुरम इलाके के अनाज मंडी के कैशियर से गन पॉइंट पर 25 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस - robbing cases in delhi

25 lakh rupees robbed at gunpoint: दिल्ली में अनाज मंडी के कैशियर से गन पॉइंट पर 25 लाख रुपए लूट लिए गए. घटना के सूचना मिलने के बाद, पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं.

25 lakh rupees robbed at gunpoint
25 lakh rupees robbed at gunpoint

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 22, 2024, 10:30 AM IST

नई दिल्ली: उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में 25 लाख रुपए की लूट की वारदात सामने आई है. आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों से पुलिस को इसकी सूचना मिली. शिकायतकर्ता के बयान और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि मंगलवार शाम केशवपुरम इलाके में प्रेरणा चौक पर शाहदरा अनाज मंडी फर्म के कैशियर के साथ 25 लाख रुपए की लूट की सूचना पुलिस को मिली थी. शिकायतकर्ता योगेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वह और उसका सहयोगी आशीष उर्फ छोटू दोनों लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया से कैश कलेक्शन करने के लिए गए थे. इसके बाद दोनों शाहदरा जा रहे थे. तभी दो बाइक पर चार बदमाश आए, जिनमें से एक ने गन पॉइंट पर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया और रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के सोनिया विहार में पिता-पुत्र के साथ बदमाशों ने की लूट की कोशिश, फायरिंग कर हुए फरार

आरोपियों के भागते समय एक पुलिसकर्मी सामने से आ रहा था, जिसे देखकर आरोपी रॉन्ग साइड से भाग गए. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेजों की जांच कर रही है. आरोपियों के बाइक के नंबर की भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है, ताकि उनतक पहुंचा जा सके. साथ ही दोनों शिकायतकर्ताओं के अलावा फर्म मालिक से भी पूछताछ की गई है. पुलिस मामले की पड़ताल इस एंगल से भी कर रही है कि कहीं इन दोनों आरोपियों ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की झूठी वारदात को अंजाम तो नहीं दिया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, कुख्यात वांछित गैंगस्टर रिंकू गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details