अयोध्या:प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद श्रद्धालुओं का रेला अयोध्या राम मंदिर की तरफ उमड़ रहा है. देश के अलग-अलग राज्यों की नंबर प्लेट वाली गाड़ियां अयोध्या पहुंच रही हैं. मकर संक्रांति से लेकर मौनी अमावस्या तक यही स्थिति दिखी. सोमवार को भी भीड़ कम नहीं हुई, बल्कि पिछले 50 घंटे में करीब 25 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच चुके हैं. इनमें से 10 लाख से ज्यादा लोगों ने रामलला के दर्शन किए. सुबह से ही राम मंदिर, हनुमान गढ़ी में दर्शन करने वालों की लंबी लाइन लगी हुई है.
अनुमान से कई गुना ज्यादा उमड़ी भीड़:प्रयागराज के महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या पर सर्वाधिक भीड़ होने का अनुमान था, लेकिन अनुमान से कई गुना ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे. वीकेंड पर यह जन सैलाब इतना बढ़ गया कि रास्ते जाम हो गए. लोगों का दबाव इतना बढ़ गया कि पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए. रामपथ पर मंदिर तक पहुंचने के लिए कई स्थानों पर रस्सियों के माध्यम से बैरिकेडिंग की गई है. लोगों को छोटे-छोटे ग्रुप्स में दर्शन कराया जा रहा है.
वहीं, टेढ़ी बाजार रामकोट, मतगजेंद्र चौराहे से होकर आने वाले मार्ग को बंद करना पड़ा. हालात यह रहे कि कई किलोमीटर का सफर करने के घंटों बाद लोग जाम में फंसे. किसी तरह से रामपथ के रास्ते मंदिर तक पहुंचे. बताया जा रहा है कि 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन करने पहुंचे. वहीं, लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं.
मंदिर में दर्शन की टाइमिंग बदलनी पड़ी:अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए राम मंदिर में दर्शन अवधि को एक बार फिर ट्रस्ट ने बदलाव करते हुए श्रद्धालुओं को 18 घंटे दर्शन कराए जाने के निर्णय लिया है. इसमें राम मंदिर का पट सुबह 5:30 से रात 10:30 बजे तक खुला रखा जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक रामलला का दर्शन प्राप्त हो, इसके लिए ये नियम लागू किया गया है. जब तक इस तरह के भीड़ चलेंगे भक्तों के लिए रामलला का दरबार खुला रहेगा.