खैरथल. जिला पुलिस ने साइबर ठगी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 25 ठगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. साथ ही वारदात में उपयोग में लिए गए 28 मोबाइल, दो चौपहिया वाहन, अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं. खैरथल पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लगातार साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे थे. इस पर डीजीपी के निर्देश पर टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए 25 लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अब तक लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं.
पुलिस अधिकारी बनकर देते थे वारदात को अंजाम : आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो ऑनलाइन ठगी का काम करते हैं. ठगी करने वाले सभी लोग सुनसान जगह, खेतों में, पहाड़ों, चाय की थड़ी, दुकान पर बैठकर लोगों को फोन करते, जिसमें वो अपने आप को पुलिस का अधिकारी बताकर या लोन देने का बहाना बनाकर ऑनलाइन ठगी करते थे. इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.