दुर्ग : जिले में 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की रंगारंग शुरूआत हुई. आज सेक्टर 2 स्थित भिलाई विद्यालय ग्राउंड में शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे शामिल हुए और ध्वजारोहरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू, 5 संभाग के खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर - school sports competition - SCHOOL SPORTS COMPETITION
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आज से शुरुआत हो गई है. यह प्रतियागिता 10 से 13 सितम्बर तक चलेगी. इसमें 5 संभाग के लगभग 700 खिलाड़ी छात्र-छात्रायएं शामिल हो रहे हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 10, 2024, 4:51 PM IST
हमारी सरकार खिलाड़ियों को कर रही प्रोत्साहित : राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने खिलाड़ियों से कहा, "यह जरूरी नहीं है कि आप सभी जगह विजयी रहें. आप प्रतियोगिता का हिस्सा बने, यही आपकी जीत है. आप सभी खेल भावना के साथ खेलें और विजयी होकर अपने जिले व प्रदेश का नाम रौशन करें. हमारी सरकार लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है. खिलाड़ियों को हर खेल के लिए कोच की व्यवस्था हमारी सरकार कर रही है."
10 से 13 सितम्बर तक चलेगी प्रतियागिता : इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा के मुताबिक, 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आगामी 10 से 13 सितम्बर तक चलेगी. इसमें 5 संभाग के लगभग 700 खिलाड़ी छात्र-छात्रायएं शामिल हुए हैं. इस प्रतियागिता में योग, बॉक्सिंग, ट्रैक साइक्लिंग, लॉन टेनिस, जुडो और टेबल टेनिस के मैच होंगे, जिसमें खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे. इन प्रतियोगिताओं को स्थानीय खेल मैदानों में संपन्न कराया जायेगा.