देहरादून: मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत पहले चरण में सीएम धामी ने 241 छात्रों के खाते में डीबीटी के जरिए 33 लाख 51 हजार रुपये की धनराशि दी है. राज्य के विश्वविद्यालय और शासकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं को 12वीं के परीक्षाफल में मिनिमम 80 फीसदी प्राप्तांक और महाविद्यालय स्तर पर तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार छात्रवृत्ति दी जा रही है.
सीएम ने छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र छात्राओं को दी बधाई :साथ ही अन्य कक्षाओं के लिए छात्रवृत्ति वितरण संबंधित संस्थान स्तर से समर्थ पोर्टल पर वेरिफिकेशन करने के बाद किया जाएगा. वहीं, छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों से जुड़े विद्यार्थियों के साथ संवाद भी किया. इसी बीच सीएम धामी ने मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी और कहा कि परिश्रम और धैर्य बनाकर जीवन में आगे बढ़ें.