चंडीगढ़:हरियाणा में नई सरकार बनते ही कई विभागों में हड़कंप मच गया है. दरअसल, हरियाणा सरकार के मंत्री इन दिनो एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. हरियाणा के कृषि विभाग में तहलका मच गया है. सूत्रों के मुताबिक, विभाग के 24 अधिकारियों और कर्मचारियों को एक साथ सस्पेंड कर दिया गया है. इसमे एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर से लेकर एग्रीकल्चर सुपरवाइजर तक कर्मचारी शामिल है. बताया जा रहा है कि पराली जलाने से रोकथाम में विफल रहने पर हरियाणा सरकार ने यह कार्रवाई की है.
24 अधिकारियों पर कार्रवाई: दरअसल, हरियाणा में पराली जलाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसे में हरियाणा सरकार पर लगातार आरोप लग रहे हैं. मामले में सियासत भी हो रही है. दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है. ऐसे में अब हरियाणा सरकार ने 24 अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है. हालांकि इस मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों से पराली न जलाने की अपील की है. सीएम ने कहा कि पराली को लेकर हमारा अच्छा प्रबंधन है.