देहरादून: गर्म होते मौसम का असर अब जंगलों पर भी दिखने लगा है. उत्तराखंड में वनाग्नि की सबसे ज्यादा घटनाएं सोमवार को देखने को मिली. प्रदेश के जंगलों में आज कुल 24 वनाग्नि की घटनाएं हुई, जो इस सीजन में सबसे बड़ा आंकड़ा है. बढ़ते तापमान के चलते आने वाले दिनों में घटनाएं बढ़ने की संभावना है.
उत्तराखंड के जंगलों में आग की घटनाएं अब बढ़ने लगी हैं. स्थिति यह है कि इस सीजन में आज रिकॉर्ड घटनाएं देखने को मिली हैं. प्रदेश के जंगलों मे 24 घंटों के भीतर 24 घटनाएं हुईं, जो नवंबर से अब तक इकट्ठे किये गए आंकड़ों में सबसे अधिक है. सोमवार को जंगलों में कुल 24 घटनाएं हुई. जिसमें से आरक्षित वन क्षेत्र में 19 घटनाएं और सिविल वन पंचायत क्षेत्र में पांच घटनाएं हुई. इन घटनाओं में 21.32 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुए. जिसमें 48690 रुपए की आर्थिक क्षति का आंकलन किया गया है. अभी फिलहाल राज्य में मानव या पशु क्षति का कोई रिकॉर्ड नहीं है.