लखनऊःसीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को यूपी कैबिनट की बैठक हुई. कैबिनेट बैठक में 24 प्रस्ताव लाए गए, जिनमें से 23 पास हो गए. कैबिनेट बैठक में यूपी के कॉलेजों में नये पद सृजित किए गए हैं. 71 महाविद्यालय में 71 प्राचार्य, डेढ़ सौ सहायक प्राचार्य, 600 के करीब क्लर्क नियुक्त किए जाएंगे.
यूपी कैबिनेट; डिग्री कॉलेजों में प्रिसिंपल, सहायक प्रिसिंपल और क्लर्क की होंगी भर्तियां, एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल GST से बाहर - UP CABINET MEETING
Yogi Cabinet Meeting; यूपी कैबिनेट की बैठक में 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर, चर्चित नजूल अध्यादेश लटका, नौ प्राधिकरणों को बजट देगी सरकार
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 22, 2024, 5:54 PM IST
|Updated : Nov 22, 2024, 9:22 PM IST
परिषद् की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के एक्वा लाइन का विस्तार किया जाएगा. सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-20 तक यातायात को और सुगम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. इसके अलावा प्रदेश के 9 शहरी विकास प्राधिकरणों के विस्तारीकरण के लिए सीड कैपिटल मुहैया कराने के प्रस्ताव पर भी योगी कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. साथ ही साथ चित्रकूट में 800 मेगावॉट की सौर परियोजना में ट्रांसमिशन लाइन और सबस्टेशन के लिए धन आंवटन को भी मंजूरी दी गई है. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत कानपुर विकास प्राधिकरण की सीमा में 80 गांव को जोड़ने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लग गई है.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में एक्वा मेट्रो लाइन का होगा विस्तार
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने शुक्रवार को लोकभवन में मीडिया को बताया कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा में यातायात को और सुगम बनाने के लिए 17.435 किमी लंबी सेक्टर 51 नोएडा स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 20 तक एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना के विस्तार के संबंध में मंत्रिमंडल द्वारा प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है. इसमें 394 करोड़ रुपए भारत सरकार और 394 करोड़ रुपए राज्य सरकार की ओर से खर्च किये जाएंगे. राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत धनराशि नोएडा और 60 प्रतिशत धनराशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत की जाएगी.
कानपुर विकास प्राधिकरण में जुड़ेंगे 80 गांव
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि मंत्री परिषद् ने कानपुर विकास प्राधिकरण की सीमा में 80 गांव जोड़ने का फैसला लिया है. कानपुर नगर के विकास को ध्यान में रखते हुए इस प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया है. यह फैसला मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत लिया गया है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य शहरी क्षेत्रों के विस्तार के लिए 3,000 करोड़ रुपए प्रस्तावित किया गया था. इसमें 9 विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद को भूमि खरीद के लिए 50 प्रतिशत पैसा दिया जा रहा है. इसके तहत सहारनपुर, मथुरा-वृंदावन, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, लखनऊ, मुरादाबाद, खुर्जा, बांदा एवं मेरठ विकास प्राधिकरण को 14 योजना में सीड कैपिटल के रूप में 4164.16 करोड़ रुपये प्रदान करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गयाा है. इस वित्तीय वर्ष में इसके अंतर्गत 1285 करोड़ रुपए अनुमोदित किया गया है.
इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर
- बिजनौर में निजी विश्वविद्यालय को अनुमति दी गई है.
- अगले पांच साल में हर जिले में एक विश्व विद्यालय खोला जाएगा.
- महाकुंभ के लिए देश भर में रोड शो होंगे. नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मारिशस में भी होंगे. वाहन और रोड शो के लिए 48 करोड़ खर्च किए जाएंगे. 20 से 25 लाख रुपये एक रोड शो किया जाएगा.
- नजूल अध्यादेश का प्रस्ताव स्थगित किया गया है.
- लखनऊ विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद को लखनऊ के लिए 1200 करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव पारित.