दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मोबाइल लूट का विरोध करने पर 22 वर्षीय युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा - YOUTH MURDERED IN DELHI

-हत्या में नाबालिग भी शामिल. -हत्या में इस्तेमाल चाकू और लूटा गया मोबाइल बरामद.

महज मोबाइल लूट का विरोध करने पर 22 वर्षीय युवक की हत्या
महज मोबाइल लूट का विरोध करने पर 22 वर्षीय युवक की हत्या (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2024, 9:31 PM IST

नई दिल्लीःउत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में महज मोबाइल लूटपाट का विरोध करने पर 22 साल के युवक की चाकू से गोदकर कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या में शामिल एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू और मृतक का लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राकेश पावारिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 20 वर्षीय मोहम्मद आलम के तौर पर हुई है. जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग है. उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को उस्मानपुर पहला पुस्ता खादर में एक युवक का शव मिला था. युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. शव का पोस्टमार्टम करने पर पता चला कि उसके शरीर पर चाकू के पांच निशान पाए गए. मृतक की पहचान 22 वर्षीय अजहरुद्दीन के तौर पर हुई है.

जांच के लिए एक विशेष टीम का गठनःएसीपी सीलमपुर संजय शर्मा के सुपरविजन में एसएचओ शास्त्री पार्क थाना मंजीत तोमर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने अजहरुद्दीन की हत्या की जांच शुरू कर दी. घटना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इसमें घटना में शामिल दो आरोपियों का पता चला. आरोपियों की तस्वीर निकाली गई और उसे इलाके में सर्कुलेट करने पर आरोपियों की पहचान हो गई.

इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया अकाउंट और लोकेशन को ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों की निशानदेही पर छिना गया मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद हो गया है. आरोपियों ने बताया कि लूटपाट का विरोध करने पर उन्होंने अजहरुद्दीन की चाकू से गोदकर हत्या की थी और पुलिस से बचने के लिए वे अपना ठिकाना लगातार बदल रहे थे.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details