चंडीगढ़: हरियाणा सरकार अपने घोषणा पत्र के मुताबिक महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह देने का वादा जल्द ही पूरा कर सकती है. बजट सत्र में सरकार इस पर मुहर लगा सकती है. इसके अलावा हरियाणा सरकार ने अंत्योदय नीति के तहत गरीब परिवारों को घर देने का भी लक्ष्य निर्धारित कर रखा है. हरियाणा बजट सत्र 2025 में सरकार गरीब परिवार की महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह देने की तैयारी में है.
बीजेपी ने घोषणा पत्र पर शुरु किया काम: बजट सत्र में हरियाणा सरकार बुजुर्ग, विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन में भी वृद्धि करने की घोषणा कर सकती. इसके अलावा प्रदेश सरकार करीब 6 लाख गरीब परिवारों को घर उपलब्ध करवाने की रणनीति पर कम कर रही है. जिसके लिए गरीब परिवारों को सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी.
बेटियों के लिए शादी शगुन योजना: बता दें कि हरियाणा सरकार गरीब परिवारों के कल्याण के लिए वैसे भी कई योजनाएं चला रही है. जिसमें राशन उपलब्ध करवाने के साथ ही गरीब परिवार बेटियों की शादी पर शगुन देना भी है. जिसमें एक लाख 80 हजार से कम आय वाले परिवार की बेटी को 51000 रुपये दिए जाएंगे.