बांका: बिहार के बांका जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक 21 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक ने मौत से पहले अपना वीडियो भी बनाया था, जिसमें उसने गांव के कुछ युवकों पर आत्म सम्मान को ठेस पहुंचने का आरोप लगाया था. युवक ने वीडियो में कहा कि मुझे बिना मतलब का मारा गया है, जिसके कारण मुझे बहुत बड़ा ठेस पहुंचा है. मैंने कोई गलती नहीं की थी, मेरे दोस्त को भी मुझपर भरोसा नहीं है, इसलिए मैं सुसाइड कर रहा हूं. भगवान से बस विनती है मुझे इंसाफ मिलना चाहिए.
मरने से पहले ये कहा: सुसाइड से पहले बनाए गए वीडियो में युवक ने कहा कि हेलो गाइज, मुझे बिना मतलब का मारा गया है. जिसके कारण मुझे बहुत बड़ा सदमा पहुंचा है. मेरा जो दोस्त है सत्यम उसे भी मुझपर भरोसा नहीं हो रहा कि मैंने कोई गलती नहीं की है, जिसके कारण मेरे आत्म सम्मान को ठेस पहुंचा है. इसलिए मैं सुसाइड करने जा रहा हूं. मेरी भगवान से एक ही दुआ है, मुझे न्याय मिले. आप लोग मुझे न्याय दिलाएगा. प्लीज मुझे न्याय दिलाएगा.
वीडियो देख लोगों का दिल दहला: मृतक की पहचान धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलडीहा गांव निवासी अरविंद मिश्रा के 21 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार मिश्रा के रूप में हुई है. घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. युवक का वीडियो देखकर घर वाले सहित इलाके के लोगों का दिल दहल गया है. वहीं, घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले को लेकर धोरेया थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि आवेदन के अनुसार पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.