अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से बड़ी घटना सामने आई है. जिले के लमगड़ा क्षेत्र में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया का जा रहा है कि युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लमगड़ा क्षेत्र में रहने वाली 21 साल की युवती की शव शुक्रवार 15 नवंबर को सुबह अपने घर में स्टोर रूप में लटका मिला. बताया जा रहा है कि हादसे के कुछ देर पहले युवती अपने परिजनों के साथ ही बैठी थी. कुछ देर बाद जब परिजन खाना खाने के लिए गए तो युवती भी स्टोर रूम में चली गई थी.