रायपुर: हर साल की तरह इस साल भी लोग चल रहे साल की विदाई और आने वाले साल के स्वागत की तैयारी में लगे हैं. परिवार और दोस्तों के साथ लोग घूमने फिरने और एंजॉए करने का प्लान बना रहे हैं, ताकि आने वाला साल उनके जीवन में ढेर सारी खुशियां और उमंग लेकर आए. लेकिन ज्योतिष के नजरिये से देखें तो साल 2025 में कुछ बड़ा होने वाला है, जो आम जनता के लिए ठीक नहीं कहा जा सकता.
नया साल छत्तीसगढ़ और भारत के लिए नहीं है अच्छा: ज्योतिष पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी कहते हैं कि 29 मार्च से लेकर 14 मई 2025 के बीच का समय ज्योतिष के नजरिया से जनता के लिए बहुत अच्छा नहीं है. ये समय ना ही भारत के लिए अच्छा है और ना ही छत्तीसगढ़ के लिए अच्छा रहेगा. यह समय जनता के विरुद्ध का समय रहेगा. इस समय महंगाई, बेरोजगारी या फिर सामाजिक अशांति जैसी परेशानियां पैदा हो सकती हैं.
नया साल 2025 (ETV Bharat Chhattisgarh)
"राजा रहेगा परेशान, प्रजा में त्राहि त्राहि": प्रिया शरण त्रिपाठी बताते हैं "ज्योतिष के नजरिए से राजनीति में राजा का जन्म कुंडली का दशम स्थान रहता है. राजनीति में धनु राशि से दशम स्थान कन्या राशि होती है. जिसमें केतु है. इस दौरान राजा मल्टी टैलेंट दिखाएगा. मगर दशमाधिपति 12वें स्थान पर होने के कारण राजा परेशान होगा. प्रजा का स्थान चौथा है. ऐसे में प्रजा के नजरिए से ज्योतिष की बात करें तो 1 जनवरी को लग्न में राहु दिखाई पड़ते हैं. यानी प्रजा में त्राहि त्राहि मची है. भयंकर असुरक्षा, सामाजिक अशांति और बहुत तरह की परेशानियां राजनीति में है. यही राजनीति में बड़े परिवर्तनों की वजह भी होगी. हालांकि यह कहा जा सकता है कि यह ग्रह की गति है. मगर मीन राशि का जो राहु है, वो भयानक है. असुरक्षा अशांति और इसके साथ ही राजनीतिक शून्यता, प्रशासनिक शून्यता इस तरह के आरोप भी लग सकते हैं."
राजनीति में बड़े परिवर्तन के संकेत:ज्योतिष पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने आगे बताया "जब 29 मार्च 2025 को शनि कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करेंगे. यही वह समय होगा जब सारा विपक्ष आक्रामक होगा. इसके साथ ही जनमत सरकार के खिलाफ होगा. 29 मार्च से 14 मई 2025 तक का समय मीन राशि में शनि और राहु के एक साथ होने के कारण राजनीतिक अशांति पूरी दुनिया में फैलने वाली है. इसका सबसे ज्यादा संकेत छत्तीसगढ़ में दिखाई पड़ेगा. इस समय क्या होगा यह कहना कठिन है लेकिन यह तय है कि 29 मार्च से लेकर 18 मई 2025 के बीच का यह समय छत्तीसगढ़ में जनमत के नजरिए से मुश्किल भरा होगा. कोई बड़ी हानि होने के साथ ही कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. कोई बड़ी नैसर्गिक घटना भी हो सकती है. जो भी राजनीतिक उठापटक होंगे वह 29 मार्च से 18 मई 2025 के समय में होंगे."