झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उलगुलान रैली की सुरक्षा को लेकर 2000 जवानों की तैनाती, एसएसपी ने लिया जायजा - Ulgulan rally in Ranchi - ULGULAN RALLY IN RANCHI

Ulgulan rally in Ranchi. 21 अप्रैल को रांची के प्रभात तारा मैदान में होने वाले उलगुलान रैली को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. रैली स्थल की सुरक्षा को लेकर 2000 जवान तैनात रहेंगे. शुक्रवार को रांची एसएसपी सहित कई अधिकारियों ने रैली स्थल का जायजा भी लिया.

Ulgulan rally in Ranchi
Ulgulan rally in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 19, 2024, 9:35 PM IST

एसएसपी चंदन सिन्हा का बयान

रांची:21 अप्रैल को राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में इंडिया गठबंधन की उलगुलान रैली निर्धारित है. रैली में देश भर के बड़े राजनेता शामिल होंगे. ऐसे में रैली स्थल, एयरपोर्ट, होटल, सर्किट हाउस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. सभी स्थानों की सुरक्षा के लिए 2000 अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया जा रहा है. वहीं ट्रैफिक रूट निर्धारित किए गए हैं. इसके साथ-साथ पूरे शहर में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला कर गहन जांच की जा रही है.

एसएसपी ने लिया जायजा

शुक्रवार को रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रभात तारा मैदान स्थित रैली स्थल पहुंचकर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. एसएसपी के अनुसार रैली स्थल की सुरक्षा व्यवस्था बेहद मुकम्मल तरीके से की गई है. राज्य के बाहर से आने वाले वीआईपी की सुरक्षा के लिए होटल से लेकर रैली स्थल तक जवानों के तैनाती की गई है. ट्रैफिक को लेकर भी विशेष व्यवस्था की गई है.

कई बड़े राजनेता होंगे शामिल

21 अप्रैल को होने वाले उलगुलान रैली में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, आम आदमी पार्टी की सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवन्त मान, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राजसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन, महासचिव माले दीपांकर भट्टाचार्य शामिल होंगे, साथ ही झारखंड से जेएमएम और गठबन्धन के कई बड़े नेता शमील होंगे. जानकारी के अनुसार अधिकांश राजनेता रांची के रेडिसन ब्लू होटल में ठहरेंगे, ऐसे में होटल के आसपास सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:

भाजपा को शीर्षासन कराने के लिए उलगुलान न्याय महारैली, प्रभात तारा मैदान में दहाड़ेंगी दो महिलाएं: झामुमो - Ulgulan rally In Ranchi

झामुमो की उलगुलान महारैली: बैनर-होर्डिंग्स से पटी रांची, जानिए कैसा बनाया गया है मंच, कौन-कौन यहां रहेगा मौजूद - JMM Ulgulan Maharally rally

ABOUT THE AUTHOR

...view details