धौलपुर:सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 साल की एक युवती ने शादी से पहले आत्महत्या कर ली. परिजनों ने होने वाले दूल्हे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया है. हैड कांस्टेबल अरुण कुमार ने बताया पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा दिया है. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है. पूरे घटनाक्रम की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
युवती के परिजन धर्मेंद्र कुमार ने बताया करीब 8 महीने पूर्व युवती की शादी का रिश्ता कोलारी थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ तय हुआ था. तत्कालीन समय पर रिश्ता तय होते समय दहेज के लेनदेन की कोई भी शर्त नहीं रखी गई थी. दोनों परिवारों के मध्य रिश्ता तय होने के बाद रिंग सेरेमनी का भी कार्यक्रम हो गया. शादी की तारीख 1 मार्च, 2025 तय की गई थी. शादी का समय नजदीक आने पर सामान की खरीदारी की जा रही थी.
पढ़ें:जयपुर में महारानी कॉलेज के हॉस्टल में छात्रा ने की आत्महत्या - GIRL STUDENT KILL HERSELF