उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल हिंसा में शामिल हुए थे हापुड़ के 20 से 25 युवा, पुलिस के पास आया गुमनाम लेटर, जांच - SAMBHAL VIOLENCE

23 नवंबर की रात संभल पहुंचने का दावा, पत्र मिलने के बाद जांच में लगी पुलिस

संभल हिंसा.
संभल हिंसा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2024, 6:37 PM IST

संभल : जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस के पास एक गुमनाम लेटर भेजा गया है, जिसमें दावा किया गया है कि हापुड़ से करीब दो दर्जन से अधिक युवा संभल आए थे और हिंसा के बाद लौट गए थे. इस गुमनाम लेटर के मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

संभल हिंसा में हापुड़ के युवकों के शामिल होने का दावा. (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि संभल सदर इलाके में बीते माह 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भारी वबाल हुआ था. जिसमें पथराव, फायरिंग और आगजनी में चार लोगों की मौत हुई थी. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस की जांच पड़ताल तेज हो गई है. इस बीच संभल कोतवाली पुलिस को एक गुमनाम पत्र मिला है, जो सदर कोतवाली प्रभारी के नाम से भेजा गया है. इस पत्र में दावा किया गया है 24 नवंबर को हुई हिंसा में शामिल होने के लिए जनपद हापुड़ से 20 से 25 युवक एक पिकअप वाहन में सवार होकर संभल के लिए रवाना हुए थे. यह सभी लोग 23 नवंबर की रात्रि को संभल के लिए रवाना हुए थे. 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद सभी लौट गए थे. इस गुमनाम पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि हिंसा में शामिल होने गए युवकों की टीम का नेतृत्व करने वाले युवक का नाम नोएडा के डासना मंदिर पर कुछ दिनों पहले हुए हमले में भी आया था. पुलिस ने उसके फोटो दीवार पर भी चस्पा किए थे. पत्र में पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है.

उधर पत्र मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. सदर कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि गुमनाम पत्र की जांच की जा रही है. कहा कि हो सकता है कि कोई व्यक्ति अपनी पुरानी रंजिश के चलते गुमनाम तरीके से पत्र भेज कर अपनी मंशा पूरी करना चाहता हो, लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

श्रीनगर सांसद रुहुल्ला मेहंदी संभल पहुंचे, X पर लिखा- हिंसा प्रदेश की विफलता

जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के श्रीनगर सांसद रुहुल्ला मेहंदी संभल पहुंचे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है. वह शाही जामा मस्जिद पहुंचे. एक्स पर पोस्ट किया है-'मैंने संभल, यूपी का दौरा किया. कल वहां पुलिस फायरिंग में मारे गए लोगों के परिजनों से बात करूंगा. जामा मस्जिद, जो दुर्भाग्य से विवाद का स्थल है, जाते समय मैंने क्षेत्र के स्थानीय लोगों से बातचीत की. क्षेत्र के अधिकांश व्यवसाय (दुकानें) और यहां तक ​​कि घरों पर भी ताला लगा दिया गया और लोग डरे हुए हैं. मेरी समझ यह है कि यह मुद्दा हिंदू-मुस्लिम मुद्दा नहीं है, क्योंकि कुछ वर्ग इसे तूल दे सकते हैं. यह एक विशेष विचारधारा बनाम मुस्लिम है. संभल में हुई हिंसा प्रदेश की विफलता है. जिन स्थानीय लोगों से मैंने बात की, उन्होंने मुझे उनके भाईचारे और सौहार्द के बारे में बताया. वे सदियों से शांतिपूर्वक एक साथ रह रहे हैं.'

यह भी पढ़ें : सपा सांसद बर्क के पिता बोले-संभल में पुलिस दबिश के नाम पर कर रही महिलाओं की बेइज्जती - SAMBHAL VIOLENCE

ABOUT THE AUTHOR

...view details