राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 20 RPS अधिकारियों के तबादले, 2 को किया APO - 20 RPS अधिकारियों के तबादले

प्रदेश की भजनलाल सरकार ने पुलिस बेड़े में बड़ा बदलाव किया है. शुक्रवार को गृह विभाग ने दो आदेश जारी 20 RPS अधिकारियों के तबादले किए हैं, जबकि 2 RPS को APO किया है.

पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल
पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 9, 2024, 1:26 PM IST

जयपुर.IAS, IFS और IPS के बाद अब प्रदेश की भजनलाल सरकार ने पुलिस महकमे में भी बदलाव शुरू कर दिए हैं. गृह विभाग की ओर से दो तबादला सूची जारी कर 20 RPS अधिकारियों के तबादले किए हैं, जबकि दो RPS को APO किया गया है. इन सभी पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं.

इनका हुआ तबादला :कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार दिनेश कुमार शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सतर्कर्ता राजस्थान, दीपक गर्ग को सीआईडी एसएसबी जयपुर अटैच मुख्यमंत्री सतर्कर्ता राजस्थान लगाया गया है. वहीं, सोहेल राजा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व सीआईडी सीबी जयपुर, योगिता मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरपीए जयपुर, कमल शेखावत को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कोष एवं आधुनिकरण पुलिस मुख्यालय जयपुर, रामचंद्र मूड को अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त पुलिस लाइन जयपुर, राम सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एंटी चीटिंग सेल एसओजी जयपुर, राजेंद्र कुमार गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर लगाया गया है.

20 RPS अधिकारियों की हुए तबादले

पढ़ें. सीएम भजनलाल ने किया ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 17 आईएएस अफसरों के तबादले, 3 को मिला अतिरिक्त कार्यभार

इसी तरह अनुकृति उज्जैनियां को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरपीए जयपुर, समीर कुमार को अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त पश्चिम जयपुर, सुरेंद्र कुमार सागर को अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त प्रोटोकॉल जयपुर, लालचंद कयाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराना कोटपूतली बहरोड, गजेंद्र सिंह जोधा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सीकर, रामस्वरूप शर्मा को अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त मेट्रो जयपुर, अनिल कुमार मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर, हिम्मत सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिविल राइट्स पुलिस मुख्यालय जयपुर, राजेंद्र कुमार सिसोदिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाइव रिजर्व सिविल राइट्स पुलिस मुख्यालय जयपुर, विनोद कुमार सीपा को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यात्रा दक्षिण जयपुर, अजुम कायल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर, ब्रजमोहन मीणा को अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त बर्गलरी /थैफ्ट जयपुर लगाया गया है, जबकि धनपतराज और रजनीश कुमार शुक्ला को कार्य प्रतीक्षा में रखा गया है.

20 RPS अधिकारियों की हुए तबादले

ABOUT THE AUTHOR

...view details