रोहतक:महम क्षेत्र से रोहतक शहर में पढऩे आने वाली यूनिवर्सिटी व कॉलेज की छात्राओं के समक्ष बसों को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं रहेगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश पर जिला प्रशासन और परिवहन विभाग की ओर से 19 अक्टूबर से महम क्षेत्र में विभिन्न रूटों पर 20 महिला बसें चलेंगी. दरअसल, पूर्व विधायक बलराज कुंडू ने महम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हारने के बाद छात्राओं के लिए बस सुविधा बंद कर दी थी. कुंडू की ओर से पिछले 6 साल से भी ज्यादा समय से 18 बस निःशुल्क चलाई जा रही थी.
सीएम ने बढ़ाई बसों की संख्या: यातायात महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार महम क्षेत्र में महिला बसों की संख्या को बढ़ाया गया है. इससे विशेष तौर पर इस क्षेत्र से कॉलेज में पढ़ने आने वाली छात्राओं के सामने आवागमन को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं रहेगी. इसके अलावा सामान्यजन को भी पर्याप्त संख्या में बसें उपलब्ध करवाई गई हैं. जिससे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. बसों के संचालन के लिए बाकायदा रूट प्लान तैयार किया गया है.