राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बॉर्डर पर 20 फिट तारबंदी चोरी! जवानों ने पकड़ा पाकिस्तानी बकरियों का झुंड, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट - 20 feet fencing stolen on border - 20 FEET FENCING STOLEN ON BORDER

बाड़मेर के धनाऊ थाना क्षेत्र में स्थित भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सरहद पर 20 फीट तारबंदी की चोरी हो गई है. इसके साथ ही पाकिस्तानी बकरियों को एक झुंड पकड़ा गया है. इसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.

20 feet fencing stolen on border
बॉर्डर पर 20 फिट तारबंदी चोरी (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 20, 2024, 5:22 PM IST

बाड़मेर:जिले में बॉर्डर के इलाके से बड़ी खबर सामने आई है. जिले के धनाऊ थाना क्षेत्र में स्थित भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सरहद पर लगभग 20 फीट तक तारबंदी को असमाजिक तत्व काट कर ले गए. इस घटना की भनक लगते ही सीमा सुरक्षा बल, खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. बॉर्डर पर जवानों ने पाकिस्तान की करीब साढ़े तीन सौ बकरियों के एक झुंड को पकड़ा है. सरहद की हिफाजत में मुस्तैद बीएसएफ ने निगरानी को बढ़ा दिया है.

जिले धनाऊ थाना इलाके के भारत-पाक बॉर्डर की तारबंदी काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से सैंकड़ों की संख्या में बकरियों के एक झुंड जो कि देश की सरहद में घुस गया था. जिसे बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया है. तारबंदी काटने की एक रिपोर्ट भी धनाऊ थाने में दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने करीब 20 फीट लंबी तारबंदी काटी है.

पढ़ें:पाक की ना'पाक' कोशिश, बाड़मेर में बीएसएफ ने घुसपैठिए को पकड़ा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 16 जुलाई को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की तारबंदी जिले के सरुपे का तला बीएसएफ पोस्ट दो रेतीले टीलों के बीच में से सिंगल लाइन करीब 20-25 फीट काट कर अज्ञात लोग चुरा कर ले गए. शाम को पेट्रोलिंग के दौरान बीएसएफ के जवानों और अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली. इसके बाद बीएसएफ के अधिकारियों ने इस जगह पर निगरानी बढ़ा दी.

पढ़ें:राजस्थान-पाकिस्तान बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी, 30 जनवरी तक चलेगा BSF का 'ऑपरेशन सर्द हवा'

धनाऊ थानाधिकारी गोविंदराम के मुताबिक बॉर्डर पर तारबंदी काटने की एक रिपोर्ट मिली है. करीब 20 फिट तक सिंगल लाइन तारबंदी को काट चुरा लिया गया. इस संबंध में तफ्तीश की जा रही है. इधर बॉर्डर पर इस तरह की गतिविधि होने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details