उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल की गौशाला में 20 गायों की मौत से हड़कंप; मृत पशुओं को पानी भरे गड्ढों में फेंका, 2 कर्मचारी सस्पेंड - Cows Died Sambhal - COWS DIED SAMBHAL

संभल जिले की एक गौशाला में कई गोवशों की मौत से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अफसर मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

शरीफपुर की गौशाला
शरीफपुर की गौशाला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 5:08 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 6:12 PM IST

संभल के गौशाला में गायों की मौत. (Video Credit; Etv Bharat)

संभल: जिले में विकास विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. ग्राम शरीफपुर की गौशाला में करीब 20 गायों की मौत हो गई. मृत गायों को गड्ढा खोदकर पानी में दबाने की जानकारी मिली है. मामला संज्ञान में आते ही अफसरों की गाड़ियां गांव की ओर दौड़े पड़ी. अधिकारियों ने गौशाला का जायजा लेकर मृत गायों का पोस्टमार्टम करा कर गड्ढे में दफनाने की कार्रवाई की है. डीएम ने लापरवाही बरतने के आरोप में सचिव सौरभ सिंह और पशुधन प्रसार अधिकारी शुभम को निलंबित कर दिया है. जबकि CVO, डिप्टी CVO, ADO कॉपरेटिव और BDO से स्पष्टीकरण मांगा है. इसके अलावा शराब के नशे में धुत ग्राम प्रधान के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही गई है.



संभल विकासखंड क्षेत्र के ग्राम शरीफपुर की गौशाला में गायों की मौत होने की जानकारी बुधवार को अधिकारियों को मिली. गौशाला में गायों की मौत की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मौके पर खंड विकास अधिकारी प्रेमचंद और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी दिनेश कुमार और नखासा थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली है. मौके पर गौशाला की स्थिति खराब नजर आई.

गांव निवासी धीरज ने बताया कि गौशाला में आए दिन गायों की मौत होती रहती है. गायों को ठीक ढंग से हरा चारा नहीं दिया जाता. बुधवार गौशाला में करीब 20 गायों की मौत हुई है. जिसमें कुछ मृत गायों को पानी के गहरे गड्ढे में दबा दिया गया. वहीं, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि गौशाला में मौके पर 6 मृत गाय मिली हैं, जबकि कई गाय बीमार अवस्था में पड़ी मिली है. उन्होंने बताया कि पानी के गड्ढे में मृत गायों की जानकारी मिली है, उन्हें भी दिखवाया जा रहा है. उन्होंने गायों की मौत को लेकर चारे की कमी और फूड प्वाइजनिंग की संभावना जताई है. बताया जा रहा है गौशाला में 176 गाये हैं.

इसे भी पढ़ें-REALITY CHECK: प्रचंड गर्मी में गोवंशों के लिए मेरठ के गौशालाओं में क्या है व्यवस्थाएं?

Last Updated : Jul 10, 2024, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details