संभल: जिले में विकास विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. ग्राम शरीफपुर की गौशाला में करीब 20 गायों की मौत हो गई. मृत गायों को गड्ढा खोदकर पानी में दबाने की जानकारी मिली है. मामला संज्ञान में आते ही अफसरों की गाड़ियां गांव की ओर दौड़े पड़ी. अधिकारियों ने गौशाला का जायजा लेकर मृत गायों का पोस्टमार्टम करा कर गड्ढे में दफनाने की कार्रवाई की है. डीएम ने लापरवाही बरतने के आरोप में सचिव सौरभ सिंह और पशुधन प्रसार अधिकारी शुभम को निलंबित कर दिया है. जबकि CVO, डिप्टी CVO, ADO कॉपरेटिव और BDO से स्पष्टीकरण मांगा है. इसके अलावा शराब के नशे में धुत ग्राम प्रधान के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही गई है.
संभल विकासखंड क्षेत्र के ग्राम शरीफपुर की गौशाला में गायों की मौत होने की जानकारी बुधवार को अधिकारियों को मिली. गौशाला में गायों की मौत की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मौके पर खंड विकास अधिकारी प्रेमचंद और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी दिनेश कुमार और नखासा थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली है. मौके पर गौशाला की स्थिति खराब नजर आई.