राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुएं की पट्टी टूटने से गिरे दो युवक, मौके पर ही हुई दोनों की मौत - 2 youth died after falling in well - 2 YOUTH DIED AFTER FALLING IN WELL

भरतपुर के बयाना क्षेत्र में एक खेत में बने कुएं की पट्टी टूट गई. इस पर खड़े दो युवक इससे कुएं में जा गिरे. दुर्घटना में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

2 youth died after falling in the well in Bharatpur
कुएं में गिरने से दो युवकों की मौत (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 26, 2024, 11:10 PM IST

भरतपुर.जिले के बयाना क्षेत्र के गांव कनावर में रविवार देर शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया. कृषि कार्य के दौरान खेत पर बने कुएं की पट्टी टूटने से दो युवक कुएं में गिर गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों युवकों के शवों को बयाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है.

बयाना थाना के एएसआई जितेंद्र ने बताया कि रविवार शाम को कनावर गांव में कुएं में गिरने से दो युवकों की मौत की सूचना मिली. घटनास्थल पर पहुंचकर पता किया, तो ग्रामीणों ने बताया कि संजय गुर्जर (24) और राजवीर उर्फ लल्लू गुर्जर (25) खेत में फसल की सिंचाई करने गए थे. इस दौरान दोनों कुएं पर खड़े थे. इस दौरान कुएं की पट्टी टूटने से दोनों युवक कुएं में जा गिरे.

पढ़ें:एक के बाद एक कुएं में उतरे तीन लोग, दम घुटने से मौत - Three Youths Died

आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों को पट्टी टूटने की आवाज सुनाई दी, तो दौड़कर मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी गई. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दोनों शवों को कुएं से निकलवाया और बयाना स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. एएसआई जितेंद्र ने बताया कि देर रात तक दोनों शवों की पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी थी. उधर घटना से पूरा गांव शोक में डूब गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details