राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में 3 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार - 2 arrested with illegal arms - 2 ARRESTED WITH ILLEGAL ARMS

भीलवाड़ा की बागोर थाना पुलिस ने दो युवकों को 3 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है. दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.

2 young men arrested in Bhilwara with arms
अवैध हथियार के सा​थ दो आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 10, 2024, 6:07 PM IST

भीलवाड़ा.जिले की बागोर थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के कुडी चौराहे से दो युवकों से 3 पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों से हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

बागोर थाना अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता की पालना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र दुष्यंत के निर्देश पर क्षेत्र में विशेष टीम का गठन किया है. यह टीम थाना क्षेत्र के कुडी चौराहे पर खड़ी थी. उसी दौरान कुडी चौराहे पर युवक शंकर गुर्जर नजर आया. संदिग्ध दिखने पर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर उसके पास 2 पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वहीं शंकर गुर्जर को पिस्टल बेचने वाले आरोपी रोशन लाल जाट को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उससे भी एक पिस्टल बरामद की गई है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.

पढ़ें:अवैध हथियार के साथ एक बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, आधी रात को वारदात के इरादे से घूम रहा था बदमाश - Dholpur Police Action

अवैध हथियार तस्करी के बढ़ रहे हैं मामले: भीलवाड़ा जिले में दिनों-दिन अवैध हथियार तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं. जिस पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर पुलिस द्वारा कारवाई भी की जाती है. लेकिन ज्यादा मुनाफे के लालच में तस्कर मध्य प्रदेश से कम दाम पर अवैध हथियार लाकर यहां सप्लाई करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details