भीलवाड़ा.जिले की बागोर थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के कुडी चौराहे से दो युवकों से 3 पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों से हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
बागोर थाना अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता की पालना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र दुष्यंत के निर्देश पर क्षेत्र में विशेष टीम का गठन किया है. यह टीम थाना क्षेत्र के कुडी चौराहे पर खड़ी थी. उसी दौरान कुडी चौराहे पर युवक शंकर गुर्जर नजर आया. संदिग्ध दिखने पर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर उसके पास 2 पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वहीं शंकर गुर्जर को पिस्टल बेचने वाले आरोपी रोशन लाल जाट को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उससे भी एक पिस्टल बरामद की गई है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.