ऊना:जिला मुख्यालय के साथ लगते चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर स्थित गांव लालसिंगी में मंगलवार को एक सड़क हादसा पेश आया. इस सड़क हादसे में रिटायर पुलिसकर्मी सहित उनके सगे भाई रिटायर्ड कानूनगो की मौत हो गई.
मृतकों की पहचान कोटला खुर्द निवासी रिटायर्ड पुलिसकर्मी 60 वर्षीय धर्मपाल व उनके बड़े भाई रिटायर कानूनगो ज्ञानचंद के रूप में हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ऊना के कोटला खुर्द निवासी रिटायर्ड पुलिसकर्मी धर्मपाल अपने भाई ज्ञानचंद के साथ मंगलवार दोपहर बाद बाइक पर सवार होकर घर से झलेड़ा की तरफ रवाना हुआ था. लालसिंगी के पास जब धर्मपाल व ज्ञानचंद बाइक लेकर लिंक रोड से हाईवे पर पहुंचे और हाईवे को क्रॉस करने लगे तभी ऊना से झलेड़ा की ओर जा रही स्कूल बस की चपेट में आ गए.