चंदौली : पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू स्टेशन) से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है. आरपीएफ कर्मियों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया. स्टेशन पर चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान दो यात्री प्लेटफॉर्म के बीच गिर गए. इस दौरान आरपीएफ कर्मियों की सतर्कता से दोनों यात्रियों को सकुशल बचा लिया गया. जिसके बाद यात्रियों को उसी ट्रेन में आगे की यात्रा के लिए भेज दिया गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
आरपीएफ प्रभारी के मुताबिक, रविवार को आनंद विहार-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस (18428) में यात्रा कर रहे दो यात्री सामान लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरे थे. इस दौरान ट्रेन चल दी. चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान यात्री प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच के गैप में गिर गये. मौके पर तैनात आरपीएफ और स्पोर्ट्स स्टाॅफ की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से दोनों यात्रियों की जान बच गई. जवानों ने तुरंत दौड़कर यात्रियों को प्लेटफॉर्म की तरफ खींच लिया. घटना के बाद ट्रेन को रोक दिया गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों ने आरपीएफ जवानों की सराहना की.