झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बड़ी चुनौती! पलामू में एक दशक में मात्र 1.59 लाख लोगों को मिला घर जबकि अबुआ आवास के लिए मिले दो लाख आवेदन - अबुआ आवास योजना

Abua Awas Scheme in Palamu. पलामू में अबुआ आवास योजना के लिए 2 लाख आवेदन अब तक मिले हैं. लेकिन पलामू में लोगों को आवास योजना का लाभ देना प्रशासन के लिए चुनौती बनी है. क्योंकि पिछले एक दशक में महज 1.59 लाख लाभुकों को ही आवास योजना का लाभ मिल सका है.

2 lakh applications for Abua Awas Scheme in Palamu
पलामू में लोगों को आवास योजना का लाभ देना चुनौती

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 23, 2024, 7:52 PM IST

पलामू में लोगों को आवास योजना का लाभ देना चुनौती, ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

पलामूः देश के पिछड़े जिलों में से एक पलामू में लोगों को आवास योजना का लाभ देना बड़ी चुनौती बन गई है. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अबुआ आवास के लिए राज्य सरकार में आवेदन मांगा था और अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान अबुआ आवास योजना का लाभ लेने के लिए दो लाख लोगों से भी अधिक में आवेदन दिया है. जबकि पहले चरण में पलामू मात्र 13 हजार लोगों को ही अबुआ आवास योजना का लाभ दिया जाना है.

पलामू के उपविकास आयुक्त रवि आनंद ने बताया कि दो लाख के करीब आवेदन मिले हैं आवेदनों की जांच की जा रही है, योग्य लाभुकों को आवास दिया जाएगा. प्राथमिकता के आधार पर लोगों को आवास दिया जाना है. उपविकास आयुक्त ने बताया कि योग्य लाभुकों के सूची को ग्राम सभा में रखा जाएगा और वहीं से अनुमोदन करवाया जाएगा. वैसे लाभुक जिनका नाम सूची में नहीं है ग्राम सभा के माध्यम से उन्हें जोड़ा जाएगा. ग्राम सभा में योग्य और अयोग्य लाभुकों की सूची को सत्यापित किया जाएगा.

एक दशक में मिला मात्र 1.59 लाख लोगों को मिला आवासः पिछले एक दशक में पलामू में 1.59 लाख लोगों को विभिन्न आवास योजनाओं का लाभ दिया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास योजना, अंबेडकर आवास योजना, मछुआ आवास योजना के आंकड़े इसमें शामिल हैं. इनमें से सैकड़ों आवास कई वर्षों से अधूरी है. अबुआ आवास योजना के तहत अकेले पिछले कुछ महीनो में दो लाख आवेदन मिले हैं.

मिली जानकारी के अनुसार अबुआ आवास योजना के जो आवेदन मिले हैं उनकी जांच में 40 प्रतिशत के करीब आवेदन अयोग्य पाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 1.30 लाख रुपए दिए जाने हैं. जबकि इंदिरा आवास योजना के लिए 75 हजार रुपए दिए जाते थे. झारखंड सरकार अबुआ आवास योजना के लिए प्रति लाभुक 2 लाख 50 हजार रुपए देगी.

इसे भी पढ़ें- अबुआ आवास योजना के एक लाख से ज्यादा आवेदन रद्द, 15 से 20 हजार आवेदन के सही पाए जाने की उम्मीद, 23 जनवरी से लोगों को मिलने लगेगी राशि

इसे भी पढ़ें- अबुआ आवास योजना के तहत मिले 30 लाख से अधिक आवेदन, सरकार के लिए आवास देना बनी चुनौती

इसे भी पढ़ें- 70 के दशक से अधूरी हैं कई सिंचाई परियोजना, बिहार के जनप्रतिनिधि के नेतृत्व में एकजुट हो रहे किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details