पलामूः देश के पिछड़े जिलों में से एक पलामू में लोगों को आवास योजना का लाभ देना बड़ी चुनौती बन गई है. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अबुआ आवास के लिए राज्य सरकार में आवेदन मांगा था और अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान अबुआ आवास योजना का लाभ लेने के लिए दो लाख लोगों से भी अधिक में आवेदन दिया है. जबकि पहले चरण में पलामू मात्र 13 हजार लोगों को ही अबुआ आवास योजना का लाभ दिया जाना है.
पलामू के उपविकास आयुक्त रवि आनंद ने बताया कि दो लाख के करीब आवेदन मिले हैं आवेदनों की जांच की जा रही है, योग्य लाभुकों को आवास दिया जाएगा. प्राथमिकता के आधार पर लोगों को आवास दिया जाना है. उपविकास आयुक्त ने बताया कि योग्य लाभुकों के सूची को ग्राम सभा में रखा जाएगा और वहीं से अनुमोदन करवाया जाएगा. वैसे लाभुक जिनका नाम सूची में नहीं है ग्राम सभा के माध्यम से उन्हें जोड़ा जाएगा. ग्राम सभा में योग्य और अयोग्य लाभुकों की सूची को सत्यापित किया जाएगा.
एक दशक में मिला मात्र 1.59 लाख लोगों को मिला आवासः पिछले एक दशक में पलामू में 1.59 लाख लोगों को विभिन्न आवास योजनाओं का लाभ दिया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास योजना, अंबेडकर आवास योजना, मछुआ आवास योजना के आंकड़े इसमें शामिल हैं. इनमें से सैकड़ों आवास कई वर्षों से अधूरी है. अबुआ आवास योजना के तहत अकेले पिछले कुछ महीनो में दो लाख आवेदन मिले हैं.