दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में जेवरात बनाने वाली कंपनी से 2 किलो सोना चोरी, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा - noida gold theft case - NOIDA GOLD THEFT CASE

Gold Theft IN NOIDA: नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस ने सोने के जेवरात बनाने वाली कंपनी से करीब 2 किलो सोना चोरी करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

नोएडा में कंपनी से 2 किलो सोना चोरी
नोएडा में कंपनी से 2 किलो सोना चोरी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 20, 2024, 6:55 PM IST

नोएडा में कंपनी से 2 किलो सोना चोरी (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/नोएडा:ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से दो किलो सोना चोरी करने वाले तीन आरोपियों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 788.83 ग्राम सोना बरामद किया. गिरफ्तार आरोपी पिछले ढाई सालों से इसी कंपनी में काम कर रहा था. आरोपी ने अपने शौक पूरा करने और कर्ज चुकाने के लिए कंपनी से सोना की चोरी की. चोरी किए गए सोने में से अपने दो साथियों की मदद से 11 सौ ग्राम सोना बेचा. चोरी के सोने की कीमत करीब 33 लाख रुपए बताई जा रही है. बेचे गए सोने से मिले कुछ पैसे भी पुलिस ने बरामद किया है.

थाना फेस 2 क्षेत्र स्थित बेरा एंटरप्राइजेज मैन्युफैक्चरर एक्सपोर्ट ऑफ गोल्ड ज्वेलरी कम्पनी से 1950.620 ग्राम 14CT सोना चोरी होने के संबंध में 9 अगस्त को कंपनी के कर्मचारी देवेंद्र उर्फ देव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस ने मंगलवार को कंपनी कर्मचारी और उसके दो साथियों को चोरी किए गए सोने और कुछ बेचे गए सोने के पैसे के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान देवेंद्र उर्फ देवा, विनय उर्फ बॉबी और मेरठ निवासी हरीश यादव के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक, इनके द्वारा योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया गया था. एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन हृदेश कठेरिया ने बताया कि रोपियों में देवेंद्र का साथी हरीश यादव पूर्व में भी जेल जा चुका है, जिसका आपराधिक इतिहास भी है. आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 316 (5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें अब 317 (2)/ 3 (5) की बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है. इनके अन्य अपराधिक इतिहास और साथियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details