हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में सड़क से लुढ़का सीमेंट से भरा ट्रक, दो सगे भाइयों की हुई मौत - TRUCK ACCIDENT IN SHIMLA

शिमला में ट्रक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. अभी सड़क हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

सुन्नी में ट्रक हादसे में दो सगे भाइयों की हुई मौत
सुन्नी में ट्रक हादसे में दो सगे भाइयों की हुई मौत (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 12:21 PM IST

शिमला:जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों की जान जा रही है. ताजा हादसा शिमला जिला के सुन्नी क्षेत्र में हुआ. यहां सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई.

हादसा 19 जनवरी की देर रात को करीब 1 बजे धामी-सुन्नी रोड पर बागीपुल बैजू के पास हुआ. यहां सीमेंट से लदा एक ट्रक सड़क से लुढ़क कर सैंज खड्ड में जा गिरा. पुलिस को सूचना मिलते ही ASI रामलाल के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का नंबर एचपी 11A 2877 है जो रामपुर की ओर जा रहा था. मृतकों की पहचान दिनेश कुमार उम्र 29 साल और विनोद कुमार 37 साल के तौर पर हुई थी. दोनों सगे भाइयों की मौत सड़क हादसे के बाद मौके पर ही हो गई. दोनों मृतक सोलन जिले के अर्की तहसील के ठेरा गांव के रहने वाले थे.

पुलिस ने मौके से दोनों भाइयों के शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल सुन्नी के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा"अभी सड़क हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस सड़क हादसे के कारणों की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details