हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी, फतेहाबाद के 90 हजार किसानों को मिली राशि - PM KISAN SAMMAN NIDHI

फतेहाबाद के 90 हजार 401 किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि जारी की गई.

PM KISAN SAMMAN NIDHI
पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 24, 2025, 10:58 PM IST

फतेहाबाद:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त सोमवार को बिहार के भागलपुर जिले से पीएम नरेंद्र मोदी ने जारी की. इसी कड़ी में समारोहपूर्वक हरियाणा के अलग-अलग जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि जारी की गई. फतेहाबाद के लघु सचिवालय के पहली मंजिल पर मीटिंग हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान पंचायत मंत्री मंत्री कृष्ण लाल पंवार के द्वारा फतेहाबाद में जिले के 90 हजार 401 किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि जारी की गई.

हरियाणा में 24 फसलों पर दी जा रही है एमएसपी:पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि लगातार भाजपा सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है. आज किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की गई. उन्होंने कहा कि हरियाणा में 24 फसलों पर एमएसपी दी जा रही है, ताकि किसान के जीवन को खुशहाल बनाया जा सके.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जारी करते पंचायत मंत्री (Etv Bharat)

निकाय चुनाव में होगी भाजपा की जीत:वहीं, नगर निकाय चुनाव को लेकर पंचायत मंत्री ने दावा किया कि चेयरमैन और पार्षद पद पर बड़ी संख्या में बीजेपी के उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर कांग्रेस का स्कोर बोर्ड इस बार फिर से जीरो रहेगा. मंत्री ने हरियाणा के बजट को लेकर कहा कि बजट जन हितेषी होगा. इसको लेकर लगातार सरकार के द्वारा लोगों से राय मांगी जा रही है.

फतेहाबाद में पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार (Etv Bharat)
ये भी पढ़ें:हरियाणा निकाय चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, भूमि-मकान का मालिकाना हक, मुफ्त जल कनेक्शन, महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट - HARYANA BJP RELEASED MANIFESTO

ABOUT THE AUTHOR

...view details