दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में पहली बार 55 साल के व्यक्ति को मिली सरकारी नौकरी, LG ने दिया नियुक्ति पत्र - JOBS FOR SIKH RIOTS VICTIM

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने 1984 के दंगा पीड़ित परिवार के 57 लोगों को दिया नियुक्ति पत्र

1984 सिख विरोधी दंगे, पीड़ित के परिवार वालों को नौकरी
1984 सिख विरोधी दंगा पीड़ित परिवार वालों को नौकरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 6, 2025, 9:54 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 10:15 PM IST

नई दिल्ली:1984 के दंगा पीड़ितों के घाव पर मरहम लगाने के उद्देश्य से दिल्ली के एलजी ने आज 57 लोगों को तिलक विहार में रहने वाले दंगा पीड़ित परिवार के लोगों को नियुक्ति पत्र दिया. उन्होंने कहा कि 40 साल पहले जो आपको घाव लगे उस पर मरहम तो कोई नहीं लगा सकता, लेकिन उस परिवार को मुख्य धारा में कैसे जोड़ें, यह प्रयास किया जा सकता है. संतोष इस बात का है कि हम न्याय की कुछ सीढ़ियां चढ़ने में सफल हुए. जिन्हें नौकरी मिली है उन्हें बधाई देता हूं. यह प्रयास सिर्फ उनके परिवार में घाव पर मरहम लगाने जैसा है. एलजी ने कहा कि अगर यह बात मुझे पहले पता चलती तो इस काम में देरी नहीं होती.

अभी और को जल्द नौकरी दी जाएगी:एलजी ने कहा किरेवेन्यू विभाग को निर्देशित कर जल्द से जल्द कैंप लगाकर इस काम को पूरा किया जाएगा. इसके लिए 88 लोगों की लिस्ट बनी है. ये देश के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब 55 साल के व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी गई. 57 को अभी और बाकी को जल्द ही नौकरी दी जाएगी. अभी 300 लोगों के नाम पर वेरिफिकेशन चल रहा है. ऐसे में और लोगों को नौकरी दी जाएगी. मुझे इन लोगों के लिए जो करना होगा करूंगा. साथ ही तिलक विहार की विधवा कॉलोनी का नाम बदलकर माता गुजरी देवी कर दिया गया, इस बात की भी उन्होंने घोषणा की. साथ ही एलजी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने तिलक विहार की सुविधा कॉलोनी का नाम बदलकर गुजरी देवी करने की भी घोषणा की.

1984 दंगा पीड़ित परिवार को मिलेगी नौकरी (ETV Bharat)

1984 के उस दिन को कोई भूल नहीं सकता: मौके पर मौजूद पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत ने कहा, प्रकाश पर्व के मौके पर एलजी साहब का आना हुआ. अब तक दो किस्तों को मिलाकर कुल 103 लोगों को नौकरी दी गई है. 1984 के उस दिन को कोई भूल नहीं सकता है, जिसके जख्म बहुत गहरे हैं. जो परिवार आर्थिक रूप से बहुत समस्या में थे आज ये नौकरी उनके बहुत काम आएगी और जीवनयापन करने में बहुत मदद करेगी. एलजी साहब को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने इसका संज्ञान लेकर नौकरी देने का काम किया. बाकी के लोगों का भी सर्वे कराकर जल्द नौकरी दी जाएगी.

नियुक्ति पत्र पर खुशी जताई: इस खास मौके पर दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ-साथ सांसद कमलजीत सेहरावत और दिल्ली सरकार के चीफ सेक्रेटरी धर्मेंद्र कुमार और रेवेन्यू विभाग के डिवीजनल कमिश्नर भी मौजूद रहे. माता गुजरी देवी कॉलोनी में रहने वाले जिन लोगों को नियुक्ति पत्र मिला उन्होंने खुशी जताई और धन्यवाद किया.

Last Updated : Jan 6, 2025, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details