गिरिडीह: उत्पाद विभाग की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. इस प्रक्रिया में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं. अभ्यर्थियों को 10 किमी की दौड़ पूरी करनी पड़ रही है. इस दौड़ के चक्कर में कई अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ रही हैं. बुधवार को एक-एक कर 19 अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ गई. कुछ अभ्यर्थी तो बेहोश भी हो गए. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जिन अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ी है उनमें कुछ बिहार के हैं. वहीं झारखंड के गिरिडीह, हजारीबाग, गुमला, गोड्डा, बोकारो, चतरा के अभ्यर्थी की भी तबीयत बिगड़ी है.
इनकी बिगड़ी है तबीयत
उत्पाद सिपाही बहाली में 19 अभ्यर्थी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में इलाजरत - Excise constable recruitment - EXCISE CONSTABLE RECRUITMENT
Excise Constable recruitment exam in Giridih. उत्पाद विभाग में सिपाही पद की बहाली निकली है. गिरिडीह में बहाली की प्रक्रिया चल रही है. इस प्रक्रिया में झारखंड- बिहार के कई अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. यहां अभ्यर्थियों को 10 किमी की दौड़ भी लगानी पड़ रही है. इस चक्कर में कई की तबीयत बिगड़ रही है.
Published : Aug 28, 2024, 8:21 PM IST
जिन अभ्यर्थियों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है उनमें समस्तीपुर के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखवा निवासी अविनाश कुमार राय, गोड्डा के झंझरपुर निवासी संजीव कुमार, महगामा के मो परवेज आलम, साहिबगंज के हाजीपुर दियारा निवासी प्रदीप कुमार यादव, गढ़वा के हूर निवासी रुपेश रजक, गिरिडीह जिला अंतर्गत जमुआ थाना क्षेत्र के बेहराडीह निवासी मंटू कुमार, ताराटांड थाना क्षेत्र के फूलची निवासी छोटी कुमार, गावां के चिहूटिया निवासी मनीष कुमार यादव, हजारीबाग के कटकमदाग निवासी आकाश कुमार गुप्ता, हेदलाग निवासी विवेक कुमार, सरोनी कला निवासी रवि कुमार, चानो ओरिया निवासी विवेक कुमार सिंह, चतरा जिला के इटखोरी थाना क्षेत्र निवासी दीपक कुमार सिंह, गुमला जिला के डुमरी निवासी अलोईस मनीष मिंज, जामताड़ा के बभनडीहा निवासी जन्मेजय मंडल, कुंडहित थाना क्षेत्र निवासी सुरेश मरांडी, रांची के मांडर थाना क्षेत्र निवासी रितेश कच्छप, बोकारो के मदनपुर निवासी प्रकाश कुमार एवं बिहार के जमुई जिला अंतर्गत गिधौर निवासी गोविन्द कुमार शामिल हैं.