शिमला: हिमाचल में तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 20 जून को समाप्त हो चुकी है. प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को मतदान होना हैं, जिसके लिए तीनों सीटों पर कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. यानी उपचुनाव में एक सीट पर औसतन 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. ये पिछली बार 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की तुलना में प्रति सीट 2 प्रत्याशी अधिक हैं.
26 जून को तस्वीर होगी साफ
हिमाचल में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा की छह सीटों के लिए 1 जून को मतदान हुआ था. इसके लिए कुल 25 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था. यानी प्रति सीट पर औसतन 4 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. इस बार चुनाव मैदान में कितने उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा इसका फैसला 26 जून को नामांकन पत्र की वापसी की अंतिम तारीख को ही साफ हो पाएगा. चुनाव आयोग ने नामांकन वापसी के लिए 25 और 26 जून की तारीख निर्धारित की है. वहीं, 24 जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी.
देहरा हॉट सीट विनिंग मार्जिन पर नजरें
प्रदेश में निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर होने के बाद एक महीने में ही विधानसभा का दूसरा उपचुनाव होने जा रहा है. इस बार देहरा विधानसभा सीट पर सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर चुनाव लड़ रही है, ऐसे में देहरा हॉट सीट बन गई है. अब प्रदेश भर की नजरें देहरा सीट पर टिकी हैं. वहीं, कमलेश ठाकुर के चुनाव मैदान में उतरने से सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खू की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इस बार देहरा सीट पर लोगों की नजरें जीत के मार्जिन पर भी टिकी हैं.
जीत की हैट्रिक लगाने उतरेंगे होशियार सिंह
देहरा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से इस बार चुनाव मैदान में डटे हैं. पिछले दो चुनाव में होशियार सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में प्रतिद्वंदियों धूल चटाई थी. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में होशियार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार रविन्द्र सिंह रवि को 3, 914 मतों के अंतर से धूल चटाई थी. होशियार सिंह को 24,206 और बीजेपी प्रत्याशी रविन्द्र रवि 20,992 वोट मिले थे. वहीं, वर्ष 2022 को हुए विधानसभा चुनाव में होशियार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. राजेश शर्मा को 3,877 मतों के अंतर से मात दी थी. होशियार सिंह को 22,997 और डॉ. राजेश शर्मा को 19,120 मत पड़े थे.
ये भी पढ़ें: भाजपा ने षड्यंत्र के जरिए सरकार गिराने का किया था असफल प्रयास, अब उपचुनावों में होगी करारी हार: प्रतिभा सिंह