राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

18 वर्षीय कॉलेज स्टूडेंट बनी मां, लेकिन नवजात को अपनाने से किया इनकार - STUDENT GIVES BIRTH TO BABY GIRL

चूरू में 18 वर्षीय अविवाहित कॉलेज स्टूडेंट ने नवजात को जन्म दिया. इसके बाद उसने बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया.

कॉलेज स्टूडेंट बनी मां
कॉलेज स्टूडेंट बनी मां (ETV Bharat (Symbolic))

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2025, 9:16 AM IST

चूरू :जिले की साहवा सीएचसी में 18 वर्षीय अविवाहित कॉलेज स्टूडेंट के प्रसव का मामला सामने आया है, जहां प्रसव के बाद प्रसूता और उसके परिजनों ने नवजात को अपनाने से इनकार कर दिया. सीएचसी प्रभारी की सूचना पर चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम साहवा सीएचसी पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई. परिजनों के नवजात बालिका को अपनाने से इनकार करने के बाद चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम बच्चे को लेकर चूरू के राजकीय मातृ एवं शिशु अस्पताल पहुंची, जहां अस्पताल की FBNC इकाई मे नवजात को भर्ती करवाया.

कॉलेज स्टूडेंट है प्रसूता : चाइल्ड हेल्प लाइन के जिला समन्वयक पन्ने सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह हेल्प लाइन के पोर्टल पर सूचना मिली कि साहवा सीएचसी में एक 18 वर्षीय अविवाहित कॉलेज स्टूडेंट ने नवजात को जन्म दिया है, लेकिन प्रसूता और उसके परिजन नवजात को अपनाने से इनकार रहे हैं. वहीं, नवजात का FBNC इकाई में वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील शर्मा की देखरेख में उपचार चल रहा है.

इसे भी पढ़ें.ममता फिर हुई शर्मसार, अज्ञात ने जनाना अस्पताल के पालना गृह में छोड़ी नवजात बच्ची

चिकित्सकों के अनुसार नवजात बालिका का जन्म के समय वजन दो किलो 730 ग्राम है. उन्होंने बताया कि नवजात के स्वस्थ होने के बाद उसे चाइल्ड हेल्पलाइन के जरिए शिशु गृह मे भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि 18 वर्षीय कॉलेज स्टूडेंट कोचिंग में तैयारी के लिए जाती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details