हिराणी गांव का सरकारी स्कूल पीएम श्री योजना में शामिल कुचामनसिटी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकारी विद्यालय में भौतिक सुविधाओं के साथ रोजगार परक शिक्षा दिए जाने की महत्वकांक्षी योजना पीएम श्री योजना अब मूर्त रूप ले रही है.योजना के तहत विद्यालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने और रोजगार परक शिक्षा दिए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना पीएम श्री योजना में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देशभर के 14500 स्कूलों को पीएम श्री प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा. केंद्र की इस योजना से 18 लाख छात्रों को फायदा होगा. खास बात यह है कि ये सभी स्कूल सरकारी होंगे, जिनका चयन राज्यों के साथ मिलकर किया जाएगा. पीएम श्री स्कूल अपने आसपास के अन्य स्कूलों को मार्गदर्शन और नेतृत्व प्रदान करेंगे.
पढ़ें:PM SHRI Scheme : प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर संवरेंगे प्रदेश के 402 राजकीय स्कूल
पीएम श्री योजना में चयनित जिले की हिराणी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में योजना के तहत कौशल विकास बाल मेले का आयोजन हुआ. जिसमें विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें रोजगार परक जानकारी भी दी गई. आपको बता दें कि जिले के 18 विद्यालयों सहित राजस्थान के 402 स्कूलों का चयन पीएम श्री योजना में हुआ है. अब से ये सभी स्कूल पीएम श्री विद्यालय के नाम से जाने जाएंगे.
पढ़ें:PM Shri Yojana: बानसूर के चतरपुरा सरकारी विद्यालय का चयन पीएम श्री योजना में, 2 करोड़ रुपए से होंगे विकास कार्य
पीएम श्री योजना के तहत चयनित स्कूलों में नए कक्षा कक्ष, उच्च क्वालिटी का फर्नीचर, सोलर सिस्टम, रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, लैब, डिजिटल लाइब्रेरी और हर लाइब्रेरी के लिए लैपटाप दिए जाने की योजना है. जिन विद्यालयों में जगह है वहां किचन गार्डन विकसित करने की योजना है. आगामी तीन साल तक इन स्कूलों में निर्धारित बजट से 30% सिविल और 40% प्रोजेक्ट इनोवेशन के अलावा शेष अन्य विकास कार्य किए जाएंगे. स्कूलों के संस्था प्रधानों ने वार्षिक कार्य योजना का प्लान स्कूल शिक्षा परिषद को दे दिया है.
पढ़ें:PM Shri Yojana : शिक्षा विभाग के सामने 13 हजार में से 654 स्कूल चुनने की बड़ी चुनौती
इस योजना में जिले के 15 ब्लॉक के 15 सीनियर सेकंडरी स्कूल और 3 उच्च प्राथमिक विद्यालयों सहित जिले के कुल 18 स्कूलों का चयन किया गया है. योजना के तहत जिन स्कूलों में भूमि उपलब्ध है. वहां किचन गार्डन, खेलकूद मैदान, खेल कूद की गतिविधियां, स्वच्छता पखवाड़ा आदि गतिविधियों का संचालन होगा. इन स्कूलों में वोकेशनल एजुकेशन के लिए अलग से लैब भी स्थापित की जाएगी. वहीं विद्यार्थियों के पढ़ने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी तैयार होगी. प्रत्येक लाइब्रेरी में लैपटॉप भी दिए जाएंगे.
शिक्षा को रोजगार परक बनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच यकीन देश में बेरोजगारी की समस्या को हल करने में मददगार साबित होगी. योजना में स्कूलों को इस तरह से विकसित किया जाएगा कि विद्यालय में किसी भी किस्म की कमी नहीं होगी. नवाचार को बढ़ावा दिया जाएगा. विद्यार्थियों को नवाचार के लिए प्रेरित किया जाएगा.