राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाकाबंदी के दौरान पुलिस की कार्रवाई, नशीली दवा की खेप के साथ दो गिरफ्तार - 1785 नशीली दवा की टेबलेट जब्त

चूरू की दूधवाखारा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक की तलाशी के दौरान 1785 नशीली दवा की टेबलेट जब्त की है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

1785 drug tablets seized in Churu
नशीली दवा की खेप के साथ दो गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 27, 2024, 5:54 PM IST

चूरू.जिले की दूधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक के केबिन से बड़ी मात्रा में नशीली टेबलेट बरामद की है. पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर टेबलेट व ट्रक को जब्त कर लिया है. प्रथम दृष्टया यह नशीली टेबलेट सीकर से पंजाब तस्कर हो रही थी.

दूधवाखारा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई ने बताया कि एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान सामने से आ रहे एक पंजाब नंबर के ट्रक को रोककर ड्राइवर और कंडेक्टर से ट्रक में सामान के बारे में पूछा. जिस पर दोनों ने बताया कि ट्रक में कुछ नहीं है. ट्रक खाली है. पुलिस ने ट्रक के केबिन की तलाशी ली. जिसमें बड़ी मात्रा में एल्प्राजोलम नाम की नशीली टेबलेट मिली. पुलिस ने कार्टन व थैली से 1785 नशीली टेबलेट जब्त कर ली. वहीं ट्रक में सवार पंजाब निवासी 40 वर्षीय तरसेम सिंह राजपूत और 44 वर्षीय दशमेष नगर, भवानीगढ़ निवासी प्रीतपाल सिंह उर्फ रिंकू राजपूत को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें:जालोर में नशे के कारोबार का खुलासा, नशीली 90 हजार टेबलेट के साथ 4 गिरफ्तार

पुलिस ने टेबलेट व ट्रक को जब्त कर लिया. प्राथमिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उक्त टेबलेट वह सीकर से पंजाब तस्करी करने ले जा रहे थे. पकड़ी गई टेबलेट व ट्रक की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है. मामले की जांच सदर थानाधिकारी करतार सिंह कर रहे हैं. दोनों तस्करों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. कार्रवाई करने वाली टीम में दूधवाखारा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई, कांस्टेबल जयप्रकाश, सुरजभान, शिवकुमार, राजकुमार, पंकज, सुरेन्द्र व संजय कुमार शामिल हैं. इस कार्रवाई कांस्टेबल नरेश कुमार की अहम भूमिका रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details