उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में हज यात्रा 2025 के लिए आए 17 हजार आवेदन, हज कमेटी के अध्यक्ष ने तारीख बढ़ाए जाने को लिखा पत्र - HAJ YATRA 2025

उत्तर प्रदेश में 28 हजार का है कोटा, प्रचार-प्रसार की कमी भी बनी वजह

हज यात्रा 2025
हज यात्रा 2025 (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 8, 2024, 12:53 PM IST

Updated : Oct 8, 2024, 1:05 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में हज यात्रा 2025 के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 तय की गई थी. अब तक हज यात्रा के लिए कुल 17 हजार आवेदन आए हैं. उत्तर प्रदेश में जबकि 28 हजार का कोटा है. आवेदन कम आने के कारण उत्तर प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन राजा ने मंत्री संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार को पत्र लिखकर तिथि बढ़ाए जाने की मांग की है. उनकी मांग है कि यूपी से हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोगों को एक और मौका दिया जाए.

उत्तर प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने अपने पत्र में लिखा है कि "आप अवगत हैं कि उत्तर प्रदेश एक बहुत बड़ा प्रदेश है, जहां से सबसे अधिक संख्या में यात्री हज करने जाते हैं. हज-2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 30 सिंतबर निर्धारित थी, प्रदेश के कई जनपदों से इच्छुक आवेदकों द्वारा अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट समय से जारी न हो पाने के कारण आवेदन नहीं किया जा सका है. ऐसे आवेदकों द्वारा मांग की जा रही है कि आवेदन करने की अन्तिम तिथि कम से कम पंद्रह दिन और बढ़ा दी जाए, जोकि वह हज हेतु आवेदन कर सकें. अतः अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश के यात्रियों के हितार्थ हज आवेदन की अन्तिम तिथि बढ़ाए जाने पर विचार करने की कृपा करें."

उत्तर प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने बताया कि आवेदन कम आने की बड़ी वजह तिथि जल्दी समाप्त हो जाना भी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोग जब हज के दिन करीब आते हैं, तभी वह सोचते हैं और उसके लिए आवेदन देते हैं. अभी 8 महीना बाकी है और सितंबर में तिथि खत्म होने की वजह से आवेदन कम आए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि आवेदन की तिथि को बढ़ाया जाए और ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोगों को एक और मौका दिया जाए. उन्होंने कहा कि हज आवेदन कम आने की एक बड़ी वजह यह भी है कि हज कमेटी ने उस तरह से प्रचार-प्रसार नहीं किया. जिसकी वजह से लोगों को जानकारी नहीं हो पाई और यही वजह है कि उत्तर प्रदेश में आवेदन में कमी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें : हज 2025: आवेदनों में भारी गिरावट के कारण जम्मू-कश्मीर का कोटा रह गया खाली - jammu and kashmir hajj quota

यह भी पढ़ें : हज यात्रा 2025: फॉर्म आवेदन की तारीख में 23 सितंबर तक बढ़ी, हज कमेटी ऑफ इंडिया ने लिया निर्णय - Haj Yatra 2025

Last Updated : Oct 8, 2024, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details