लखनऊ : उत्तर प्रदेश में हज यात्रा 2025 के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 तय की गई थी. अब तक हज यात्रा के लिए कुल 17 हजार आवेदन आए हैं. उत्तर प्रदेश में जबकि 28 हजार का कोटा है. आवेदन कम आने के कारण उत्तर प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन राजा ने मंत्री संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार को पत्र लिखकर तिथि बढ़ाए जाने की मांग की है. उनकी मांग है कि यूपी से हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोगों को एक और मौका दिया जाए.
उत्तर प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने अपने पत्र में लिखा है कि "आप अवगत हैं कि उत्तर प्रदेश एक बहुत बड़ा प्रदेश है, जहां से सबसे अधिक संख्या में यात्री हज करने जाते हैं. हज-2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 30 सिंतबर निर्धारित थी, प्रदेश के कई जनपदों से इच्छुक आवेदकों द्वारा अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट समय से जारी न हो पाने के कारण आवेदन नहीं किया जा सका है. ऐसे आवेदकों द्वारा मांग की जा रही है कि आवेदन करने की अन्तिम तिथि कम से कम पंद्रह दिन और बढ़ा दी जाए, जोकि वह हज हेतु आवेदन कर सकें. अतः अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश के यात्रियों के हितार्थ हज आवेदन की अन्तिम तिथि बढ़ाए जाने पर विचार करने की कृपा करें."